उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुईं 11 से 18 घंटे तक लेट

उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर के कारण दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनें भारी लेट चल रही हैं. राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें 6 से 11 घंटे, जबकि स्पेशल ट्रेनें 10 से 18 घंटे तक लेट हैं. यात्रियों को लंबी देरी और प्लेटफॉर्म पर ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

उदय गुप्ता

• 04:52 PM • 21 Dec 2025

follow google news

उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और बीते एक सप्ताह से लगातार पड़ रहा घना कोहरा अब कहर बनकर टूट रहा है. शीतलहर और कम दृश्यता ने जहां आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं रेलवे यातायात भी पूरी तरह लड़खड़ा गया है. हालात ऐसे हैं कि देश की सबसे तेज और प्रीमियम मानी जाने वाली राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस भी अपनी रफ्तार खो बैठी हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनों की गति सीमित कर दी गई है, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है. दिल्ली-हावड़ा जैसे व्यस्ततम रेल रूट पर स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है. इस रूट पर  स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे हजारों यात्री ठंड में प्लेटफॉर्म पर फंसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

दिल्ली-हावड़ा रूट पर हालात सबसे ज्यादा खराब

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट देश के सबसे बिजी मार्गों में से एक है. इसी रूट पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें भारी देरी से चल रही हैं. घने कोहरे के के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिसके चलते ट्रेनों की गति सीमित करनी पड़ रही है. इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है.

राजधानी एक्सप्रेस भी 6 से 9 घंटे लेट

घने कोहरे का असर रेल यातायात पर इस कदर पड़ा है कि देश की सबसे प्रीमियम मानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें भी तय समय से काफी पीछे चल रही हैं. हालात यह हैं कि यात्रियों को घंटों की देरी झेलनी पड़ रही है. नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 7 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस लगभग 8 घंटे लेट है. इसी तरह नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 8 घंटे 30 मिनट पीछे चल रही है. इसके अलावा डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार भी थम गई है और यह ट्रेन लगभग 9 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा सेरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस भी 8 घंटे से अधिक की देरी का सामना कर रही है. इन हालातों ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, खासकर उन लोगों की जो लंबी दूरी की यात्रा पर हैं.

स्पेशल ट्रेनों की हालत और भी खराब

बता दें कि स्पेशल ट्रेनों की स्थिति राजधानी और सुपरफास्ट ट्रेनों की तुलना में और भी गंभीर बनी हुई है. इस रूट से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनें 10 से 18 घंटे तक की भारी देरी के साथ चल रही हैं.उदाहरण के तौर पर, हरिद्वार-राजगीर स्पेशल ट्रेन करीब 16 घंटे लेट है, जबकि  दरभंगा-मैसूर स्पेशल ट्रेन लगभग 18 घंटे की देरी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है. इसी तरह, दानापुर स्पेशल ट्रेन भी लगभग 10 घंटे पीछे चल रही है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों का ताजा हाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को लंबी देरी का सामना करना पड़ रहा है. नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 7 घंटे लेट है, जबकि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे और डिब्रूगढ़ राधानी एक्सप्रेस 9 घंटे लेट हैं. हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस लगभग 8 घंटे 30 मिनट पीछे चल रही है वहीं हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 11 घंटे की भारी देरी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है.

आगे भी राहत के आसार कम

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा और शीतलहर जारी रह सकती है. ऐसे में यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने और अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की सलाह दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: एटलस साइकिल से चलने वाले 26 साल के अनुराग द्विवेदी का गांव वाला महल देखिए! BMW लैंबॉर्गिनी सब पकड़ाई

    follow whatsapp