लखनऊ में रात 2 बजे लोहे की रॉड से शिव प्रकाश को मार डाला गया फिर उसकी रोती हुई पत्नी सविता को लेकर ये बोले उसके ससुर

UP News: यूपी के लखनऊ में रात 2 बजे शिव प्रकाश नाम के युवक की हत्या हुई. अब उसकी पत्नी जहां पड़ोसी युवक पर आरोप लगा रही है तो वहीं मृतक के पिता ने अपनी बहू पर हैरान कर देने वाले आरोप लगाए हैं.

UP News

अंकित मिश्रा

21 Dec 2025 (अपडेटेड: 21 Dec 2025, 03:39 PM)

follow google news

UP News: लखनऊ में शनिवार देर रात 26 साल के शिव प्रकाश की हत्या कर दी गई. आरोप है कि हमलावर ने शिव प्रकाश की पत्नी सविता पर भी हमला किया और लोहे की रॉड को उसके सिर पर मार डाला. हत्या का आरोप पड़ोसी सतीश पर लगाया गया है. मगर मृतक के पिता ने जो आरोप लगाए हैं, उससे पूरी कहानी पलटी हुई नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मुस्लिम लड़की सानिया करती थी दलित सागर से प्यार…पिता-भाइयों और फूफा ने मिलकर मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर ये हैवानियत कर डाली

पहले जानिए मृतक की पत्नी सविता का आरोप

मृतक की पत्नी सविता के मुताबिक, आरोपी सतीश उनके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर रहता है. उसका उसके पति शिव प्रकाश से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. सतीश के खिलाफ पहले भी केस दर्ज करवाया गया था.

सविता के मुताबिक, शनिवार रात करीब एक बजे आरोपी गाली-गलौज करते हुए घर के बाहर पहुंचा और गेट पर लात मारने लगा. शोर सुनकर शिव प्रकाश ने जैसे ही गेट खोला, आरोपी उसे घसीटते हुए सड़क पर ले गया और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिए. बीच-बचाव करने पहुंची सविता के साथ भी मारपीट की गई. बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों की मदद से शिव प्रकाश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:  यूपी की लड़की की गुरुग्राम में मिली थी हाफ न्यूड बॉडी फिर पता चला मुस्लिम प्रेमी-रिश्तों को कलंकित करने वाला कांड

मृतक के पिता ने बहू पर ही लगा दिए आरोप

दूसरी तरफ मृतक के पिता शिवदीन ने बहू पर ही अवैध संबंधों के आरोप लगा दिए हैं. मृतक के पिता का कहना है कि उनकी बहू सविता के अवैध संबंध मोहल्ले में रहने वाले सतीश से चल रहे थे. बेटे ने समझाने की भी कोशिश की. मगर बहू नहीं मानी.

पिता का कहना है कि रात 2 बजे साजिश के तहत बहू और उसके प्रेमी ने बेटे को मारा. फिर बहू ने घटना की सूचना उसे भी दी. पिता का कहना है कि अब बहू पुलिस को भी गुमराह कर रही है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया, मृतक के पिता शिवदीन की तहरीर के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी सतीश कुमार को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

    follow whatsapp