गाजियाबाद के मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रैपिड रेल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. सीसीटीवी कैमरों में कैद यह दृश्य ऐसा था, जिसने सार्वजनिक परिवहन की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि यहां नमो भारत ट्रेन के एक कोच में युवक और युवती की आपत्तिजनक हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. यह घटना मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन क्षेत्र की बताई जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में नाराजगी फैल गई है और सार्वजनिक परिवहन में अनुशासन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
चलती ट्रेन में मर्यादा को किया नजरअंदाज
मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में एक युवक और युवती रैपिड रेल में सफर करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन में कम भीड़ का फायदा उठाकर दोनों ने सार्वजनिक मर्यादाओं को ताक पर रख दिया और आपत्तिजनक व्यवहार किया. यह पूरी घटना ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. इस मामले से जुड़े चार अलग-अलग वीडियो क्लिप इस समय सोशल मडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स सार्वजनिक परिवहन में शालीनता और अनुशासन बनाए रखने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज और खासकर युवाओं पर गलत प्रभाव डालती हैं और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
NCRTC ने शुरू की जांच
मामले को गंभीरता से लेते हुए रैपिड रेल अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. NCRTC के प्रवक्ता ने बताया कि वायरल सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रवक्ता के अनुसार, यह वीडियो पिछले महीने का है जिसे ट्रेन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड किया गया था और बाद में किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एक कर्मचारी पर हुई कार्रवाई
NCRTC ने बताया कि इस पूरे मामले में एक कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है जबकि बाकी पहलुओं की जांच अभी जारी है. भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए NCRTC द्वारा एक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
इसके अलावा अधिकारियों ने यात्रियों से सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है. साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि रैपिड रेल जैसे आधुनिक सार्वजनिक परिवहन साधनों में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: NABARD Vacancy 2025: नाबार्ड में स्पेशलिस्ट के ढेरों पदों पर निकली वैकेंसी, 3.85 लाख तक मिलेगी मंथली सैलरी
ADVERTISEMENT









