उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक शांत से गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एनफोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ED) की टीम ने एक यूट्यूबर के घर छापेमारी की. अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और हर नजर उस आलीशान मकान पर टिक गई. बता दें कि उन्नाव जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ईडी की छापेमारी के बाद माहौल पूरी तरह बदल गया है. कार्रवाई के बाद से परिवार के सदस्य कैमरे से दूरी बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की बातचीत से बचते नजर आ रहे हैं. ईडी की छापेमारी के बाद अनुराग द्विवेदी का भव्य घर अब गांव में चर्चा और हैरानी का बड़ा कारण बन गया है.
ADVERTISEMENT
साइकिल से लग्जरी कारों तक का सफर
महज 26 साल की उम्र में बेशुमार दौलत कमाने वाले अनुराग द्विवेदी ने बैटिंग ऐप और टेलीग्राम चैनलों के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट प्रिडिक्शन का नेटवर्क खड़ा किया था. शुरुआती दिनों में वह गांव में साधारण एटलस साइकिल चलाता था लेकिन देखते ही देखते उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. आज उसके पास बीएम डब्ल्यू, फेरारी, और लेम्बोर्गिनी जैसी महंगी लग्जरी कारें हैं. सोशल मीडिया पर उसकी प्रोफाइल बड़े क्रिकेटरों और सोनू सूद जैसे फिल्मी सितारों के साथ तस्वीरों से भरी हुई है, जिनके जरिए वो अपना रुतबा दिखाता है.
दुबई में शादी और विदेशी कनेक्शन
अनुराग की जिंदगी में ग्लैमर उस वक्त और बढ़ गया जब 22 नवंबर 2025 को उसने दुबई में शादी की. चर्चा है कि उसने अपने रिश्तेदारों को हवाई जहाज से दुबई ले जाने और वापस लाने का पूरा खर्च खुद उठाया था. सूत्रों के अनुसार यह भी खबर सामने आई है कि उसने दुबई की नागरिकता ले ली है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. इंटरनेशनल कनेक्शन और आय से अधिक संपत्ति के शक ने ही ईडी का ध्यान उसकी ओर खीचा.
घर, मेडिकल स्टोर और गन हाउस पर मारा गया छापा
बता दें कि जिस समय ईडी की टीम ने अनुराग और उसके चाचा के ठिकानों पर छापेमारी की, उस समय अनुराग घर पर मौजूद नहीं था. अधिकारियों ने उसके आलीशान घर के साथ-साथ मेडिकल स्टोर और गन हाउस पर भी कार्रवाई की थी. घंटों चली छापेमारी में बैंक अकाउंट्स की भी गहन जांच की गई है. इसके बाद से परिवार के सदस्य घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं.
गांव में बना आलीशान महल
अनुराग के घर के सामने रहने वाली महिला ने बताया कि गांव में बना उसका मकान किसी आलीशान महल से कम नहीं है. करीब एक से डेढ़ बीघे में बने इस घर में लगभग 15 फीट ऊंचा गेट और करीब 20 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले यह घर ऐसा नहीं था. यह मकान नवाबगंज के खजूर गांव में स्थित है, जहां अनुराग का परिवार रहत है. ऑनलाइन गेमिंग और ड्रीम 11 सट्टा से जुड़े आरोपों में ईडी ने यहां छापेमारी की है. गांव में कोई भी व्यक्ति खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है.
पड़ोसियों के मुताबिक अनुराग बचपन से गांव में ही रहता था और यहीं उसकी पढ़ाई-लिखाई हुई है. उसने नवाबगंज से पढ़ाई की और बाद में बाहर चला गया. गांव के लोगों को यह जानकारी नहीं है कि उसके घर गाड़ियां कब और कैसे आईं. शादी दुबई में हुई, लेकिन गांव के लोगों को न तो बुलाया गया और न ही कोई खास जानकारी दी गई. ग्रामीण बताते हैं कि पहले घर कच्चा था लेकिन बाद में पक्का बना और धीरे-धीरे आलीशान रूप ले लिया. फिलहाल घर के गेट बंद हैं, गाड़ियां खड़ी रहती हैं, लेकिन कोई बाहर नहीं निकलता है.
26 करोड़ की संपत्ति हुई सीज
ईडी ने अनुराग से जुड़े उन्नाव, दिल्ली और लखनऊ के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. इस कार्रवाई में करीब 26 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति सीज की गई है और करोड़ों रुपये की गाड़ियां भी जब्त की गई हैं. अनुराग पर आरोप है कि वह गैंबलिंग से जुड़ा था और अवैध बैटिंग ऐप्स के लिए प्रमोशनल वीडियो सर्कुलेट करता था. ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि अनुराग की भारत के बाहर, खासतौर पर दुबई में भी संपत्ति है.
ईडी का कहना है कि अनुराग भारत छोड़कर दुबई में रह रहा है. उसे कई बार समन भेजे गए, लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुआ. फिलहाल मामले की जांच जारी है और अनुराग द्विवेदी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: दरोगा प्रिया सिंह ने सिपाही शाहिद के साथ मिलकर कमाई का पूरा प्लान बनाया पर बुरी तरह फंस गई और रंगे हाथ धराई!
ADVERTISEMENT









