UP News: 13 दिसंबर के दिन गुरुग्राम के मानेसर में हाफ न्यूड हालत में युवती की लाश मिली थी. पुलिस को युवती की बॉडी ईट और टीनों की झुग्गी में पड़ी मिली थी. तभी से गुरुग्राम पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल युवती की पहचान को लेकर था. ये मामला क्राइम ब्रांच देख रही थी. बता दें कि अब इस केस का गुरुग्राम पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मृतका का संबंध उत्तर प्रदेश के एटा से निकला है. उसका नाम ज्योति (बदला हुआ नाम) जो एटा के एक गांव की रहने वाली थी. जांच में सामने आया है कि युवती को उसके ही भाई और भाई के दोस्त ने मार डाला था. इस हत्याकांड की जो वजह थी, वह बेहद चौंकाने वाली थी.
ये भी पढ़ें: आयुष यादव के सीने और जांघ में गोली मारने वालों का पुलिस ने कर दिया हाफ एनकाउंटर, कौन-कौन निकले ये दरिंदे?
आरोपियों के फोटो देखिए
मुस्लिम युवक से चाहती थी निकाह करना
गुरुग्राम पुलिस ने जांच में पाया था कि युवती के गले में चोट के निशान थे. इसके बाद जब क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की तो सारी कहानी खुलकर सामने आ गई. दअसल ज्योति (बदला हुआ नाम) का अफेयर एक मुस्लिम लड़के से चल रहा था. युवती का भाई रविंद्र बहन के इस रिश्ते के खिलाफ था.
इसी को लेकर मृतका के भाई रविंद्र ने अपनी बहन की हत्या की साजिश रची और इस साजिश में अपने दोस्त पुष्पेंद्र को साथ लिया. हत्या का जिम्मा रविंद्र ने पुष्पेंद्र को सौंपा. दरअसल युवती परिवार के खिलाफ जाकर अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ यूपी से भाग गई थी और गुरुग्राम में आकर रहने लगी थी.
पुष्पेंद्र ने खेला युवती को मारने से पहले उसके साथ गंदा खेल
एसीपी मानेसर ने बताया, रविंद्र अपनी बहन से काफी नाराज था. युवती भी जानती थी कि उसका भाई कुछ भी कर सकता है. इसके बाद रविंद्र ने बहन की हत्या की जिम्मेदारी दोस्त पुष्पेंद्र को दी. पुष्पेंद्र ने युवती को अपनी बातों में इस कदर उलझाया कि वह उसकी बातों में फंस गई. फिर पुष्पेंद्र ने 12 दिसंबर के दिन युवती से कहा कि वह उसके भाई को शादी के लिए मना लेगा, फिर तुम मुस्लिम लड़के से ही शादी कर लेना. मगर इसके लिए उसे सबसे पहले उसके साथ संबंध बनाने पड़ेंगे. ये बात सुनते ही युवती उसपर भड़क गई थी. मगर पुष्पेंद्र ने फिर युवती को मिलने के लिए बुलाया और वह आ भी गई. इस दौरान पुष्पेंद्र ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसकी हत्या कर डाली. बता दें कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
(नीरज वशिष्ठ के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT









