UP News: पिछले दिनों बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के बेलथरारोड पर 25 साल के आयुष यादव को उसके घर के सामने ही गोलियां मार दी गईं थी. बदमाशों ने आयुष के सीने और जांघ में गोलियां मारी थीं. गोली लगने के बाद आयुष तड़पता हुआ अपने घर के गेट पर ही जाकर गिरा था. इस हत्याकांड से हड़कंप मच गया था. अब इसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि आज यानी 21 दिसंबर की सुबह पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों का हाफ एनकाउंटर कर दिया है. आज सुबह पुलिस ने आयुष यादव हत्याकांड से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
हाफ एनकाउंटर में चारों आरोपियों के पैरो में गोली लगी है. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
उन दरिदों का नाम जानने से पहले देखिए हाफ एनकाउंटर का ये वीडियो
किस-किस ने चलाई थी आयुष पर गोलियां?
आयुष यादव मर्डर केस में पुलिस ने नीतीश यादव, आशीष यादव, दिलीप यादव, राहुल वर्मा का हाफ एनकाउंटर किया है. मौके से फरार एक अन्य आरोपी, जिसका नाम आनंद वर्मा है, को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि ये सभी आयुष हत्याकांड में शामिल थे.
पुलिस का कहना है कि नीतीश यादव, आशीष यादव, दिलीप यादव ने ही आयुष पर गोलियां चलाई थी और उसकी हत्याकांड को अंजाम दिया था. इसी के साथ पुलिस का कहना है कि राज वर्मा, पवन सिंह और रोबिन सिंह ने आयुष हत्याकांड की साजिश रची थी. इसके बाद नीतीश यादव, आशीष यादव, दिलीप यादव ने आयुष की हत्या की थी, जो सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ था.
पुलिस ने बताई पूरी बात- वीडियो में देखिए
ये भी हो चुके हैं आयुष यादव केस में गिरफ्तार
आपको बता दें कि आयुष यादव मर्डर केस में पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों से 6 आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक महिला समेत प्रतिभा वर्मा, अभिषेक यादव, विनोद यादव शामिल हैं. इसी के साथ सर्वजीत सिंह उर्फ गोलू, मुहम्मद फैज और अयान को भी गिरफ्तार किया गया है.
आपको ये भी बता दें कि मामले में शामिल रोबिन सिंह ने मऊ थाने में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. उसकी बहन उसे थाने लेकर आई और सरेंडर करवाया. अब रोबिन सिंह की बहन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कह रही है कि अगर उसके भाई के साथ कुछ भी होत है तो इसकी जिम्मेदारी मऊ पुलिस और बलिया पुलिस की होगी.
ADVERTISEMENT









