Hariyali Amavasya: हरियाली अमावस्या पर अपनी राशि के अनुसार लगाएं पौधे दूर होंगे कुंडली दोष

बृजेश उपाध्याय

• 09:14 AM • 27 Jul 2022

Hariyali Amavasya : इस बार सावन महीने की अमावस्या 28 जुलाई को पड़ रही है. ये प्रकृति का आभार मानने का और प्रकृति के लिए…

UPTAK
follow google news

Hariyali Amavasya : इस बार सावन महीने की अमावस्या 28 जुलाई को पड़ रही है. ये प्रकृति का आभार मानने का और प्रकृति के लिए कुछ अच्छा करने का दिन है. इसे हरियाली अमावस्या कहते हैं. इस तिथि पर अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा. इस कारण हरियाली अमावस्या का महत्व और अधिक बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें...

वाराणसी के ज्योतिषाचार्य पं. दीपक मालवीय ने बताया कि अमावस्या पर पूजा-पाठ के साथ ही पौधारोपण भी जरूर करना चाहिए. अगर पौधे राशि अनुसार लगाएंगे तो हरियाली बढ़ेगी और कुण्डली के दोष दूर हो सकते हैं. अमावस्या पर पितरों के लिए श्राद्ध और तर्पण भी करना चाहिए.

इस दिन शिव जी और पार्वती जी की पूजा करें. घर में तुलसी का पौधा लगाएं. गुरुवार और अमावस्या के योग में भगवान विष्णु का अभिषेक भी करें. क्योंकि गुरुवार के अधिपति देवता विष्णु जी ही हैं. इस दिन गुरु ग्रह के लिए भी चने की दाल और बेसन के लड्डू का दान करें.

हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) पर राशि अनुसार करें पौधारोपण

मेष: इस राशि के लोगों को मंगल ग्रह की पूजा करनी चाहिए और किसी मंदिर में खैर के पेड़ का पौधा लगाने चाहिए.

वृषभ: इस राशि का स्वामी शुक्र है. इन लोगों को शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए और गुलर का पौधा लगाना चाहिए.

मिथुन: इस राशि के लोग किसी सार्वजनिक जगह पर अपामार्ग का पौधा लगाएं. इन लोगों को बुध ग्रह के लिए मूंग का दान करना चाहिए.

कर्क: इन लोगों को चन्द्र की पूजा करनी चाहिए और पलाश के पेड़ का पौधा लगाना चाहिए.

सिंहः सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. इन लोगों को सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और सूरजमुखी के पौधे लगाना चाहिए.

कन्याः इन लोगों को किसी मंदिर में अपामार्ग का पौधा लगाना चाहिए. ये लोग बुध ग्रह के लिए गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं.

तुला: इस राशि के लोग गूलर का पौधा लगाएं और शुक्र ग्रह के लिए दूध का दान करें.

वृश्चिक: इन लोगों को मंगल ग्रह के लिए शिवलिंग पर लाल गुलाल और लाल फूल चढ़ाना चाहिए. ये लोग खेर का पौधा लगाएं.

धनु और मीनः इन राशियों का स्वामी गुरु हैं. इन लोगों को आम और पीपल का पौधा लगाना चाहिए. जरूरतमंद लोगों को आम का दान करें.

मकर और कुंभ: मकर कुंभ राशि का स्वामी शनि है और इन लोगों को जामुन का पौधा लगाना चाहिए. शनि के लिए तेल का दान करें.

वाराणसी में मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा बोले- ‘ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए’

    follow whatsapp
    Main news