वाराणसी में 40 कुंवारी लड़कियों के फोन पर आया प्रेग्रेंट होने का मैसेज, फिर पूरे गांव में मचा हड़कंप

Varanasi News : वाराणसी के मलहिया गांव में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती घोषित कर दिया गया.

सांकेतिक तस्वीर.

रोशन जायसवाल

• 04:10 PM • 10 Nov 2024

follow google news

Varanasi News : वाराणसी के मलहिया गांव में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती घोषित कर दिया गया. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब इन लड़कियों को मंत्रालय से एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था कि उनका पोषण ट्रैकर में सफलतापूर्वक पंजीकरण हो गया है और वे आंगनबाड़ी केंद्र से विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें...

40 लड़कियों को बता दिया गर्भवती

इस संदेश को पढ़कर लड़कियों और उनके परिवारों में हड़कंप मच गया. ग्राम प्रधान के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी (CDO) से शिकायत की गई, जिसके बाद इस घटना की जांच शुरू हुई. जांच से पता चला कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गलती के कारण यह संदेश 40 लड़कियों को भेजा गया. इस मामले में पता चला कि वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकरण कर रही युवतियों का पोषण ट्रैकर में पंजीकरण हो गया था.

आया था ये मैसेज

मैसेज में लिखा था - बधाई हो! आपका बच्चा पोषण ट्रैकर में सफलता पूर्वक पंजीकृत हो गया है. आप होम विजिट माध्यम से स्तनपान पर परामर्श, वृद्धिमाप, वृद्धिमाप, स्वास्थ्य रेफरल सेवाएं और टीकाकरण जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से उठा सकती हैं. अधिक जानकारी या सहायता के लिए 14408 पर कॉल करें, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय. 

गांव में मचा हड़कंप

इस गलती के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इसे मानवीय भूल स्वीकार किया. इस मामले पर वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद पोर्टल से गलत जानकारी हटा दी गई थी और यह सुनिश्चित कर लिया गया था कि इन बालिकाओं के नाम से कोई पोषण सामग्री जारी नहीं हुई है. इस गलती पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है ताकि भविष्य में इस प्रकार की गलती न हो.

    follow whatsapp