दशाश्वमेध घाट पर सांता क्लॉज की ड्रेस पहने इन विदेशियों के साथ क्या क्या हुआ, सब जानिए

25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन कुछ विदेशी पर्यटक सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे थे. इस दौरान उनके ड्रेस को देखकर वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और उन्हें पानी में उतरने से रोक दिया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Screengrab from viral video

रोशन जायसवाल

29 Dec 2025 (अपडेटेड: 29 Dec 2025, 10:12 AM)

follow google news

धर्म की नगरी काशी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.क्रिसमस के मौके पर कुछ विदेश टूरिस्ट सांता क्लॉज की ड्रेस में गंगा स्नान करने पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान स्थानीय लोगों ने विदेश पर्यटकों को गंगा स्नान करने से रोक दिया जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद वाराणसी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

सांता क्लॉज के कपड़े में गंगा स्नान करने पहुंचे थे पर्यटक

25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन कुछ विदेशी पर्यटक सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे थे. इस दौरान उनके ड्रेस को देखकर वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और उन्हें पानी में उतरने से रोक दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्थानीय लोग पर्यटकों को स्नान करने से मना कर रहे हैं.हालांकि इस कहासुनी के बाद दोनों पक्ष शांत होकर लौट गए. 

'कंफ्यूजन को लेकर हो गई बहस'

इस पूरे मामले पर एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का संज्ञान लिया गया है. उन्होंने बताया ये 25 दिसबंर का मामला है. गंगा स्नान को लेकर दो पक्षों में किसी बात को लेकर कंफ्यूजन बहस में बदल गई. लेकिन मौके पर ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से माफी मांग ली थी और बिना किसी विवाद के अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए थे.उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.जब पुलिस से पर्यटकों की सुरक्षा और शहर की छवि पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला विदेशी मेहमानों से जुड़ा है इसलिए इसकी गहनता से जांच की जा रही है. फिलहाल स्थानीय टीम वीडियो की जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp