धर्म की नगरी काशी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.क्रिसमस के मौके पर कुछ विदेश टूरिस्ट सांता क्लॉज की ड्रेस में गंगा स्नान करने पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान स्थानीय लोगों ने विदेश पर्यटकों को गंगा स्नान करने से रोक दिया जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद वाराणसी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
सांता क्लॉज के कपड़े में गंगा स्नान करने पहुंचे थे पर्यटक
25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन कुछ विदेशी पर्यटक सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे थे. इस दौरान उनके ड्रेस को देखकर वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और उन्हें पानी में उतरने से रोक दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्थानीय लोग पर्यटकों को स्नान करने से मना कर रहे हैं.हालांकि इस कहासुनी के बाद दोनों पक्ष शांत होकर लौट गए.
'कंफ्यूजन को लेकर हो गई बहस'
इस पूरे मामले पर एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का संज्ञान लिया गया है. उन्होंने बताया ये 25 दिसबंर का मामला है. गंगा स्नान को लेकर दो पक्षों में किसी बात को लेकर कंफ्यूजन बहस में बदल गई. लेकिन मौके पर ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से माफी मांग ली थी और बिना किसी विवाद के अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए थे.उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.जब पुलिस से पर्यटकों की सुरक्षा और शहर की छवि पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला विदेशी मेहमानों से जुड़ा है इसलिए इसकी गहनता से जांच की जा रही है. फिलहाल स्थानीय टीम वीडियो की जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT









