BHU में देर रात जंग! छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच 3 घंटों तक चला भीषण पथराव, भयानक हिंसा में कई घायल

वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में देर रात छात्रों और प्रॉक्टोरियल टीम के बीच विवाद हिंसक हो गया, जिसमें पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और भगदड़ हुई. कई छात्र और सुरक्षाकर्मी घायल हुए, जिसके बाद पुलिस और PAC तैनात कर कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी गई.

रोशन जायसवाल

• 11:42 AM • 03 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का कैंपस में देर रात छात्रों और प्रॉक्टोरियल टीम के सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हिंसक रूप ले बैठा. बता दें कि मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला कुछ ही देर में पथराव, भगदड़ और तोड़फोड़ में बदल गया. जब हालात काबू से बाहर होने लगे तो प्रशासन को पुलिस और पीएससी की मदद लेनी पड़ी. इस हिंसक झड़प में कई छात्र, सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जबकि घटना के बाद पूरे परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें...

कैसे भड़का विवाद?

सूचना के अनुसार, घटना के पीछे का कारण यह पता चला है कि राजाराम हॉस्टल के बाहर कुछ छात्र एक अन्य छात्र के साथ मार-पीट कर रहे थे. ऐसा आरोप है कि तभी वहां मौके पर पहुंची प्रोक्टोरियल के सुरक्षाकर्मियों ने उपद्रवी छात्रों को पकड़ लिया और उन्हें अपने साथ ले गए. इसी कार्रवाई से नाराज छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया. 

वहीं दूसरी ओर कुछ छात्रों का कहना है कि हॉस्टल के बाहर एक छात्र को वाहन से टक्कर लगी थी. इस मामले को लेकर छात्र कुलपति आवास के बाहर धरना दे रहे थे तभी माहौल अचानक गर्मा गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों ही परिस्थितियों ने मिलकर स्थिति को और भड़का दिया और कैंपस हिंसा की चपेट में आ गया.  

3 घंटे तक चलता रहा बवाल

तनाव करीब तीन घंटे तक लगातार बना रहा जिसके दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कई बार पत्थरबाजी हुई. हालात बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों ने बल प्रयोग भी किया, मगर भीड़ को रोक पाना मुश्किल हो गया. बता दें कि गुस्साए छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस के पास दर्जनों गमले तोड़ डाले, कई कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया और काशी तमिल संगमम से जुड़े पोस्टर और बैनर भी फाड़ दिए. बढ़ती तोड़फोड़ और हमलावर भीड़ के कारण प्रशासन और पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने में काफी मेहनत करनी पड़ी. 

पुलिस और पीएससी की तैनाती

स्थिति सामान्य न होती देख BHU प्रशासन ने पुलिस को बुलाया. रातों-रात कई थानों की फोर्स और पीएससी के जवान कैंपस में तैनात किए गए हैं. पुलिस ने गश्त बढ़ाई और छात्रों को हॉस्टलों में लौटने की अपील की. तनाव कम होने के बाद भी कैंपस के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

एसीपी ने दिया ये बयान

भेलूपुर के एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि “छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. प्रॉक्टोरियल टीम ने पुलिस को सूचना दी और हम तुरंत मौके पर पहुंच गए. फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है. विवाद का सही कारण प्रॉक्टर कार्यालय ही स्पष्ट करेगा.”

हालात भले ही नियंत्रण में हों लेकिन पुलिस और प्रॉक्टोरियल टीम लगातार कैंपस में गश्त कर रही है. प्रशासन ने छात्रों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव के मकान नबंर 57 में 42 वोटर्स के नाम निकले फर्जी, पते पर मिले ये 3 लोग कौन थे?

    follow whatsapp