वाराणसी में एक बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 500 बेड के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. यह अस्पताल वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्ता (एसएसपीजी) मंडलीय अस्पताल में इस्तेमाल नहीं किए जा रहे 11 जर्जर भवनों को तोड़कर बनाया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत बनने वाला यह अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का केंद्र बनेगा. यह अस्पताल भवन बेसमेंट के साथ आठ मंजिला होगा.
ADVERTISEMENT
15 करोड़ की कीमत में बनेगा हॉस्पिटल
यह हास्पिटल 315 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बनेगा. इस अस्पताल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 60 फीसदी धनराशि यानि 189.288 करोड़ रुपये देगी जबकि शेष 40 प्रतिशत यानि 126.192 करोड़ का भार प्रदेश सरकार वहन करेगी. इसके लिए कैबिनेट ने निर्माण स्थल पर मौजूद 11 ऐसे पुराने भवनों को गिराने की मंजूरी दे दी है जो वर्तमान में जर्जर हालत में थे. इन भवनों के हटने के बाद प्राप्त खाली भूमि पर ही नए अस्पताल का विशाल परिसर आकार लेगा. यह अस्पताल अगले चार साल में बनकर तैयार हो जाएगा.
यहां मिलेगा ये इलाज
नए अस्पताल में यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रो मेडिसिन और गैस्ट्रो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, डायलिसिस की सेवाएं मिलेंगी. हॉस्पिटल भवन बेसमेंट और आठ मंजिल का होगा. इस अस्पताल के बनने से वाराणसी ही नहीं पूर्वांचल के सभी जिलों के मरीजों को अत्याधुनिक और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में SIR के बाद वोटर लिस्ट से कट गया है आपका नाम तो उसे जुड़वाने के लिए करें ये सारे काम, स्टेप-बाइ-स्टेप जानिए
ADVERTISEMENT









