18000 करोड़ के 128 प्रोजेक्ट्स, वाराणसी रिंग रोड फेज 2 को लेकर भी आया बिग अपडेट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान यहां चल रहे विकास प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया है. सीएम योगी ने इस दौरान भूमाफियाओं और सोशल मीडिया पर बदमाशी करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए हैं.

Ring Road Varanasi:सांकेतिक तस्वीर

यूपी तक

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 12:51 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान यहां चल रहे विकास प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया है. सीएम योगी ने इस दौरान भूमाफियाओं और सोशल मीडिया पर बदमाशी करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए हैं. आपको बता दें कि सीएम योगी ने वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की है. बैठक में सीएम योगी को ये जानकारी दी गई कि फिलहाल शहर में कुल 18,000 करोड़ रुपये के 128 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. इनमें वाराणसी रिंग रोड फेज-2 का काम भी शामिल है. रिंग रोड के इस फेज को जून 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने पांडेयपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाने को कहा है. बैठक में अफसरों को आदेश दिया गया कि राजस्व से जुड़े विवादों का जल्दी समाधान हो और सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाया जाए. गरीबों की जमीन पर कोई कब्जा न करे, इसका पूरा ध्यान रखा जाए. 

निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र को लेकर खास निर्देश

सीएम ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत सचिवालय में ही निवास, आय और जाति प्रमाण-पत्र सीधे जारी हों. सीएम हेल्पलाइन और IGRS पर आई शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए. इसके अलावा नगर निगम के सभी जोनल दफ्तरों में सुविधाएं पूरी रहें, ताकि लोग परेशान न हों. कमजोर और गरीब परिवारों की बेटियों की शादी और आयोजनों के लिए ज्यादा से ज्यादा कल्याण मंडपम बनें. सीएम योगी ने इसमें जनप्रतिनिधियों से मदद लेने को भी कहा है.

गड्ढा मुक्त सड़कों पर सीएम योगी का जोर

सीएम योगी ने मलिन बस्तियों और वार्डों में साफ-सफाई, अच्छी सड़क और ड्रेनेज पर जोर दिया. सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाने का आदेश दिया गया. शहर में यूरिनल, टॉयलेट और सीवर की सफाई नियमित कराने का निर्देश गिया गया है. 

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त

सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें और सख्ती से पेश आएं. किसी शिकायत या घटना पर प्रशासन, पुलिस और विभाग तुरंत प्रतिक्रिया दें. इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ाने, अपराधियों और गौ-तस्करों पर नजर और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. पर्व-त्योहारी सीजन में बाजार, गलियों और घाटों पर विशेष सतर्कता रखने को कहा गया है. सुरक्षा के लिए शहर भर में ज्यादा से ज्यादा CCTV कैमरे लगवाने पर जोर दिया.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और सोलर पैनल इंस्टालेशन की रफ्तार तेज करने को कहा गया है. वरुणा और असी नदियों की साफ-सफाई और पुनरोद्धार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं. दालमंडी सड़क का निर्माण मिशन मोड में कराने पर फोकस देने की बात कही गई है. सीएम योगी को बैठक में ये भी बताया गया कि गंगा महोत्सव और देव-दीपावली के लिए पुख्ता तैयारियों पर काम शुरू हो गया है.  त्योहारी मौसम को देखते हुए बाजारों में होमगार्ड्स और पुलिस की ड्यूटी बढ़ाने को कहा गया है. इसके अलावा ट्रैफिक व पेट्रोलिंग की व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें: मेरठ के मेहताब ने घर के बाहर क्यों लिखा- 'दबंगों के डर से पलायन'... उसे किससे है डर? SSP विपिन टाडा ने सब बता दिया

 

    follow whatsapp