UP Nikay Chunav Results: मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी परिवार के करीबी ने हासिल की जीत, भाजपा को लगा झटका

विनय कुमार सिंह

13 May 2023 (अपडेटेड: 13 May 2023, 12:48 PM)

UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. यूपी 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई…

मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी

follow google news

UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. यूपी 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. एक तरफ यूपी निकाय चुनाव में भाजपा क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है तो वहीं मऊ के मोहम्मदाबाद से समाजवादी पार्टी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मोहम्मदाबाद नगर पलिका सीट से मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी परिवार के समर्थित सपा प्रत्याशी रईस अंसारी ने जीत हासिल की है. सपा प्रत्याशी रईस अंसारी को 2512 वोटों से विजयी घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें...

अंसारी परिवार के करीबी ने दर्ज की जीत

बता दें कि गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट मुख्तार अंसारी के परिवार के रसूख से जुड़ी हुई है. अब वहां मुख्तार अंसारी परिवार के करीबी रईस अंसारी पहली बार चेयरमैन चुन लिए गए हैं. इस सीट से मुख्तार अंसारी के पिता सुभानुल्लाह अंसारी भी चेयरमैन रह चुके हैं. मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में बहुजन समाज पार्टी से निवर्तमान चेयरमैन रहे शमीम अहमद भी अंसारी परिवार के बेहद करीबी थै. शमीम अहमद ने इस बार बहुजन समाज पार्टी से नामांकन तो किया लेकिन बाद में उन्होंने अपना पर्चा वापस ले लिया.

 मोहम्मदाबाद में अंसारी परिवार का रहा है दबदबा

बसपा प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद रईस अंसारी की सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी से हुई. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के संदीप गुप्ता और समाजवादी पार्टी के रईस अहमद के बीच सीधा मुकाबला था और मतगणना में रईस अहमद 2512 मतों से विजयी घोषित किए गए. बता दें कि गाजीपुर का नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद अपने आप में काफी मायने रखता है. मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंसारी बंधुओं का गृह नगर है. कहा जाता है कि यहां अंसारी परिवार के करीबी ही नगरपालिका की कुर्सी पर विराजमान होते हैं.

    follow whatsapp
    Main news