नैनीताल घूमकर लौट रही थीं शिवानी और सिमरन, गूगल मैप से रास्ता खोजते-खोजते मुरादाबाद में हो गया जानलेवा एक्सिडेंट!

Moradabad News: मुरादाबाद में नैनीताल से लौट रही कार रॉन्ग साइड में चलते हुए कंटेनर से टकरा गई, जिससे दो युवतियों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

Moradabad News

जगत गौतम

03 Apr 2025 (अपडेटेड: 03 Apr 2025, 05:20 PM)

follow google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार देर रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. बताया जा रहा है कि नैनीताल से लौट रही एक तेज रफ्तार कार गलत दिशा में चलते हुए बाईपास पर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में कार में सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस इस मामले में अब जांच कर है. 

यह भी पढ़ें...

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार चारों लोग नैनीताल से अपने घर लौट रहे थे और गूगल मैप के निर्देशों का पालन कर रहे थे. इसी दौरान वे बाईपास से शहर की ओर जाने वाले कट से मुड़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे कंटेनर से उनकी कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

शिवानी और सिमरन की हुई मौत

हादसे में हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल (पुत्र रमेश) और उसका दोस्त संजू उर्फ आशु (22) (पुत्र सुभाष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी दो महिला मित्रों, शिवानी (32) और सिमरन (20) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों लोग 31 मार्च को नैनीताल घूमने गए थे और मंगलवार रात करीब 10 बजे वापस लौट रहे थे.

पुलिस जांच में क्या पता चला?

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि हादसा मुरादाबाद के मुंडा पांडे क्षेत्र में हुआ. कंटेनर दिल्ली से रामपुर जा रहा था और कार रामपुर से दिल्ली की ओर बढ़ रही थी. पूछताछ में पता चला कि कार सवार लोग गूगल मैप की मदद से रास्ता खोज रहे थे और बाईपास से शहर की ओर कट लेने के दौरान कंटेनर से टकरा गए. फिलहाल, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: LDA की 3 नई टाउनशिप में एक बनेगी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास! यहां करोड़ों की हो जाएं जमीन-मकान उससे पहले जान लीजिए पूरा प्लान

    follow whatsapp