शाहजहांपुर: कोरिया से आई बहू से खुश हैं हरजिंदर कौर, बताया क्या-क्या खाती हैं ‘किम बोह नी’

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में विदेशी बहू की चर्चा जोरों पर है. यहां हर कोई जानना चाहता है कि आखिर दक्षिण कोरिया से आई…

विनय पांडेय

• 11:08 AM • 22 Aug 2023

follow google news

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में विदेशी बहू की चर्चा जोरों पर है. यहां हर कोई जानना चाहता है कि आखिर दक्षिण कोरिया से आई सुखजीत सिंह की दुल्हन किम बोह नी को खाने में क्या चीज पसंद है और किस तरह से अपने ससुराल वालों से अपनी बात कह पाती है. इस बारे में किम के पति सुखजीत सिंह का कहना है कि ‘किम को कोरिया भाषा आती है, वह हिंदी भाषा नहीं बोल पाती है. इसलिए मैं कोरिया भाषा में बात कर घर वालों को उनकी बात बताता हूं.

यह भी पढ़ें...

‘किम को घूमना पसंद है’

उन्होंने आगे कहा, ‘किम को घूमना बहुत पसंद है. वह अक्सर मेरे साथ या परिवार के बच्चों के साथ खेतों खलियानों में घूमने जाती हैं. उनको पंजाबी कल्चर और पंजाबी सॉन्ग बहुत पसंद है. वैसे तो किम के लिए सब कुछ नया है. यहां किम के लिए रोटी से लेकर पानी तक सब कुछ नया है. क्योंकि जो चीजें यहां भारत में है वह दक्षिण कोरिया में नहीं है.’

‘दिल्ली से मंगवाया जा रहा कोरियाई खाना’

कोरिया से आई बहू को लेकर सुखजीत सिंह की मां हरजिंदर कौर बहुत खुश नजर आती हैं. वह कहती हैं कि ‘हमने सिख रीति रिवाज से सुखजीत और किम की शादी की है. जबसे बहू घर में आई है तो मानो पूरा घर खुशियों से भर गया है. अगर उसके खाने-पीने की बात की जाए तो वह फल और चावल खाती है. इसके अलावा दूध और चाय किम को बहुत पसंद है. वही कभी-कभी दिल्ली से उसके कहने पर ऑनलाइन कोरियन फूड भी ऑर्डर कर मंगवाते हैं. जिसको वह बहुत ही चाव के साथ खाती है.’

हालांकि सुखजीत सिंह और किम का आगे का प्लान कोरिया में बसने का है.लेकिन उनकी मां हरजिंदर कौर चाहती हैं कि बहू हमेशा उनके साथ उनके ही घर में रहे, लेकिन बच्चों की लाइफ देखते हुए उन्होंने यह फैसला अपने बच्चों पर ही छोड़ दिया है. फिलहाल इन दिनों सुखजीत के घर उसकी विदेशी दुल्हन को देखने आने वाले रिश्तेदारों का तांता लगा रहता है.

    follow whatsapp