घर वाले थे खिलाफ तो पहले प्रेमी जोड़े ने निभाईं शादी की रिस्में, फिर उठाया खौफनाक कदम

: मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र में एक युवा प्रेमी जोड़े ने शादी की रस्में निभाने के बाद कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी. सूत्रों ने बताया कि…

shadi7

भाषा

• 02:48 AM • 27 Dec 2023

follow google news

Meerut News: मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र में एक युवा प्रेमी जोड़े ने शादी की रस्में निभाने के बाद कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी. सूत्रों ने बताया कि बहसूमा क्षेत्र में मंगलवार को एक प्रेमी युगल के शव एक पेड़ पर फंदे से लटके मिले, जिनकी पहचान बुद्धनगर इलाके की निवासी राखी चौहान (21) और हरिद्वार के रहने वाले मनीष चौहान (24) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया कि मनीष और राखी प्रेम-प्रसंग में थे, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके परिवार वाले शादी की अनुमति नहीं देंगे, तो उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया. सूत्रों के अनुसार, रविवार की रात मनीष ने शादी की रिस्में निभाईं और फिर पेड़ पर फंदा लगाकर दोनों ने जान दे दी.

सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फंदा लगाने से दम घुटना पाया गया है और दोनों की मौत का समय भी लगभग एक ही है. उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनों ने लिखित में दिया है कि वे इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. परिजनों ने सोमवार को शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.

    follow whatsapp