Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले (Kaushambi News) में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखा जा सकता है किसी मामूली बात को लेकर आपस मे लोग भीड़ गए. देखते ही देखते एक दूसरे पर लाठी डंडे, लात घुसा और बेल्ट से मारपीट शुरू हो गई. इतना ही नही कुछ महिलाएं भी इस मारपीट में शामिल है. बताया जा रहा है बहू और ससुराल के लोगों से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई. आरोप है कि बहू ने मायके से कुछ लोग बुलवाकर ससुर की जमकर पिटाई करवा दी.
ADVERTISEMENT
वहीं किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गाय. वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मारपीट का वीडियो 3 जुलाई बताया जा रहा है.
बहू पर मारपीट करने का लगा आरोप
बता दें कि वायरल वीडियो मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानी कस्बे का है, जहां के रहने वाले डब्लू मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी पत्नी सास के साथ मायके में रहती है. बताया जा रहा है कि डब्लू की एक बेटी है, जो वहीं पढ़ाई लिखाई करती है. बेटी को ट्यूशन देने के लिए एक युवक घर पर आता है. आरोप है कि युवक ट्यूशन का टाइम खत्म होने के बाद भी काफी देर बाद घर से जाता है. इस बात पर बहू और ससुराल वालों में कहासुनी हुई. वहीं आरोप है कि कहासुनी के बाद बहू ने अपने मायके से 10-12 लोगों को बुलाकर ससुराल वालों के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 ने मामले को शांत कराया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि, ‘मंझनपुर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसका संज्ञान लिया गया है. ये मामला ससुर और बहू का झगड़े का है. दोनो पक्षों को थाने में बुलाया गया था जो भी विधिक कार्रवाई है वो की जा रही है. फिलहाल मामला बातचीत करके सुलझा लिया गया है.
ADVERTISEMENT
