कैराना: ‘काल’ की तलवार लगने के बाद हुआ जमकर हंगामा, 2 घायल, बीच में बंद कराया काल जुलूस

रामलीला महोत्सव से 2 दिन पहले शामली के कैराना (Kairana News) में हर साल परंपरागत रूप से काल जुलूस निकाला जाता है. मगर इस बार…

शरद मलिक

• 11:30 AM • 21 Sep 2022

follow google news

रामलीला महोत्सव से 2 दिन पहले शामली के कैराना (Kairana News) में हर साल परंपरागत रूप से काल जुलूस निकाला जाता है. मगर इस बार का काल जुलूस हंगामे की भेंट चढ़ गया. आरोप है कि काल का अभिनय करने वाले कलाकार ने जुलूस के दौरान दो व्यक्तियों को लकड़ी की तलवार मार दी. जिसके बाद दोनों व्यक्ति घायल हो गए. इसके बाद काल जुलूस को बीच में ही बंद करना पड़ा.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे ‘काल’ का अभिनय करने वाले निन्ना वाल्मीकि उर्फ डिस्को ने काली माता की पूजा-अर्जना की. यहां काली माता पर खून और शराब चढ़ाकर ‘काल’ नगर में युवाओं के पीछे दौड़ा.

इसी दौरान गोशाला और आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सामने ‘काल’ ने प्रवीण और नीटू उर्फ काली मक्खी नामक दो व्यक्तियों को कथित तौर पर लकड़ी की तलवार मार दी. जिसके बाद दोनों व्यक्ति घायल हो गए.

इसके बाद दोनों घायल व्यक्तियों के परिजनों ने कटेहरा धर्मशाला के सामने जमकर हंगामा कर दिया. परिजनों ने ‘काल’ पर बिना वजह तलवार मारने का आरोप लगाया. हंगामा करने की सूचना पर कमेटी के लोगों ने ‘काल’ को बीच रास्ते में ही रोककर काल जुलूस को बंद कराया और ‘काल’ को गोशाला भवन में बंद कर दिया.

इसके बाद हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

एएसआई राधेश्याम ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा ‘काल’ की मारपीट को लेकर एतराज जताया गया है. कुछ लोग काल जुलूस निकालने की बात कर रहे थे, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए काल जुलूस को बंद करा दिया गया है.

जब पुलिस के सामने ही ‘काल’ को पीटने की कही बात

जैसे ही कमेटी के लोगों द्वारा ‘काल’ को गोशाला में लाकर बंद किया गया. उसके कुछ देर बाद ही घायल व्यक्ति प्रवीण, उसका बेटा और भाई अपने हाथों में लोहे की रॉड लेकर गोशाला भवन में घुसने की कोशिश की.

मौके पर मौजूद एसएसआई राधेश्याम और किला गेट पुलिस चौकी इंचार्ज बंटी सिंह के सामने उक्त लोगों ने ‘काल’ को मारने-पीटने की बात कही. पुलिस ने उनको समझाया और मामले में थाने में तहरीर देने की बात कही. इसके कुछ देर बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ‘काल’ को कोतवाली ले गई.

वहीं ‘काल’ का किरदार निभाने वाले निन्ना वाल्मीकि ने पुलिस को बताया कि उसे जातिसूचक शब्द बोला गया है, इसीलिए उसे गुस्सा आ गया और उसने हमला कर दिया.

कैराना: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की, बांटी पानी की बोतलें

    follow whatsapp