दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले ने किया सरेंडर, बोला- BJP नेताओं ने कहा था ऐसा करने को

Ghosi By-Election: धोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के ऊपर काली स्याही फेंकने के आरोपी अभिमन्यु यादव ने…

Ghosi By-Election: धोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के ऊपर काली स्याही फेंकने के आरोपी अभिमन्यु यादव ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. बता दें कि आरोपी अभिमन्यु यादव ने कोपागंज थाने में सरेंडर किया है. इसी के साथ आरोपी अभिमन्यु ने स्याही फेंकवाने का आरोप भाजपा नेता प्रिंस यादव पर भी लगा दिया है.

यह भी पढ़ें...

भाजपा नेता प्रिंस यादव की चाल- आरोपी अभिमन्यु

आरोपी अभिमन्यु का पुलिस के पास सरेंडर के लिए जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिमन्यु कह रहा है कि ये सब भाजपा नेता प्रिंस यादव की चाल है. अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा नेता प्रिंस यादव ने उनसे कहा था कि तुम स्याही फेंक दो. उनके कहने पर मैंने स्याही फेंक दी. 

आरोपी अभिमन्यु ने आगे कहा, “प्रिंस यादव ने उससे कहा था कि तुम स्याही फेंक दो, हम तुम्हें बचा लेंगे. मैंने अकेले ही स्याही फेंक दिया. वीडियो भी उनके लोगों ने ही बनाई होगी.” 

दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई थी स्याही

आपको बता दें कि बीते रविवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकी गई थी. बता दें कि रविवार को दारा सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. इसी दौरान उनपर किसी व्यक्ति ने काली स्याही फेंक दी थी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. स्याही फेंकने के बाद युवक फरार हो गया था. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी. इस घटना के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे थे.

इसी बीच आरोपी अभिमन्यु यादव ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इसी के साथ उसने भाजपा नेता पर ही बड़ा आरोप लगा दिया है.

    follow whatsapp