गाजीपुर : अपने तीन साल के बच्चे का पिता ने ही कर दिया सौदा, रूपयों के साथ पकड़ा गया युवक

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश गाजीपुर (Ghazipur News) में तीन साल के एक नाबालिग बच्चे के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.…

विनय कुमार सिंह

• 10:08 AM • 01 Oct 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश गाजीपुर (Ghazipur News) में तीन साल के एक नाबालिग बच्चे के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने मामले का सनसनी खेज खुलासा करते हुए बताया कि अपने सौतेले बेटे को एक पिता ने उसकी मां से चुरा कर किसी अन्य महिला को बेच दिया था. बच्चे के गायब होने की एफआईआर शहर कोतवाली पुलिस को हुई थी. जिसके बाद खोजबीन और पुलिस सर्विलांस में मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि पिता ने ही अपने बच्चे का सौदा किसी और से कर दिया.

यह भी पढ़ें...

 बच्चे का पिता ने ही कर दिया सौदा

फिलहाल पुलिस ने आरोपी बच्चा खरीदने वाली महिला शशिबाला और आरोपी सौतेले पिता संजय यादव जो कानपुर के रहने वाले हैं. उनको गिरफ्तार कर बच्चे को उसकी मां से मिलवा दिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी गाजीपुर ने बताया है कि, ‘अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी हेतु गठित संयुक्त टीम द्वारा मात्र 48 घण्टे के भीतर ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे के पिता ने ही शशिबाला नाम की महिला को 65 हजार में बेच दिया था. आरोपी संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.’

युवक हुआ गिरफ्तार

बता दें कि कानपुर के संजय यादव ने एक माह पूर्व ही अपहृत बच्चे रेयांश की विधवा मां से शादी की थी और फिर इस कांड के बाद पुलिस द्वारा उसका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

    follow whatsapp