आगरा से जयपुर-अहमदाबाद के लिए 29 अक्टूबर से शुरू होंगी फ्लाइट्स, इतने लोग एक साथ करेंगे सफर

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में हवाई यात्रियों के लिए खुश खबरी आई है. आगरा से जयपुर और आगरा से अहमदाबाद की हवाई उड़ानें…

अरविंद शर्मा

• 09:51 AM • 29 Sep 2023

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में हवाई यात्रियों के लिए खुश खबरी आई है. आगरा से जयपुर और आगरा से अहमदाबाद की हवाई उड़ानें 29 अक्टूबर से शुरू होंगी. ये हवाई उड़ानें इंडिगो हवाई जहाज के जरिए पूरी होंगी. एयरपोर्ट के डायरेक्टर नीरज के मुताबिक, इंडिगो का ATR 72 मॉडल आगरा से जुयपुर और आगरा से अहमदाबाद हवाई सेवाएं देगा. इस मॉडल में 72 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि सभी जहाजों में यात्रा के लिए टिकट सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी. आगरा से जयपुर की दूरी हवाई यात्रा से अधिकतम 25 मिनट में पूरी हो जाएगी. आगरा-जयपुर सड़क मार्ग से यात्रा पूरी करने में करीब 4 घंटे लगते हैं. वहीं, आगरा से अहमदाबाद की दूरी को सड़क मार्ग से पूरा करने में करीब 16 घंटे लगते हैं. अपुष्ट जानकारी के मुताबिक हवाई जहाज से अब मात्र 2 घंटे में आगरा से अहमदाबाद तक की दूरी तय हो जाएगी. वहीं, आगरा से लखनऊ की हवाई यात्रा के लिए 29 अक्टूबर से ही नियमित विमान उड़ान भरेगा.

मालूम हो कि वर्तमान में आगरा-लखनऊ की सप्ताह में तीन बार हवाई सेवाएं हैं. हवाई उड़ान शुरू होने से पर्यटन के साथ सामान्य आवागमन करने वालों को भी बेहद राहत और बढ़ावा मिलेगा. आगरा और जयपुर जाने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी और इससे पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा. ऐसा माना जा रहा है कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी से उछाल आएगा. आगरा से अब मुंबई, भोपाल, बेंगलुरु, लखनऊ के साथ जयपुर और अहमदाबाद के लिए भी हवाई सफर की तारीख का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

 

    follow whatsapp