कन्या देखने जा रहे, मुश्किल से अच्छा रिश्ता मिला है… सिपाही की छुट्टी का लेटर हुआ वायरल

Farrukhabad News: अक्सर लोग छुट्टियां लेने के लिए अलग-अलग वजहों से अपने बॉस या सीनियर अधिकारी को ऐप्लिकेशन लिखते हैं. कई बार छुट्टी लेने की…

फिरोज खान

• 07:30 AM • 11 Sep 2023

follow google news

Farrukhabad News: अक्सर लोग छुट्टियां लेने के लिए अलग-अलग वजहों से अपने बॉस या सीनियर अधिकारी को ऐप्लिकेशन लिखते हैं. कई बार छुट्टी लेने की वजह ऐसी होती है, जो चर्चा का विषय बन जाती है. यूपी के फर्रुखाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां यूपी पुलिस के एक सिपाही ने अपने सीनियर अधिकारी को छुट्टी का एक ऐसा आवेदन दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस आवेदन में सिपाही ने शादी के लिए लड़की देखने जाने की वजह बताकर छुट्टी मांगी है. रोचक बात यह है कि सीनियर अधिकारी ने छुट्टी सैंक्शन भी कर दी है.

यह भी पढ़ें...

पहले पढ़िए कि सिपाही ने छुट्टी के आवेदन में क्या लिखा?

फर्रुखाबाद में तैनात सिपाही के छुट्टी के आवेदन का विषय है, ‘शादी करने के लिए कन्या दर्शनार्थ अवकाश’. सिपाही इस आवेदन में आगे लिख रहे हैं, ‘महोदय, सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी के पिताजी ने प्रार्थी को दूरसंचार के माध्यम से सूचित किया है कि वह प्रार्थी के लिए कन्या देखने जा रहे हैं. प्रार्थी की पुलिस में नौकरी लगे तीन वर्ष होने जा रहे हैं अभी तक प्रार्थी का विवाह नहीं हुआ है.’

‘प्रार्थी विवाह की आयु भी अपनी अंतिम सीढ़ियों पर है’

इस वायरल लेटर में आगे सिपाही ने अपना निजी दर्द बयान भी किया है. सिपाही आगे लिखते हैं, ‘महोदय पुलिस के लड़कों के शादी के रिश्ते भी न के बराबर आ रहे हैं. श्रीमान बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है. महोदय प्रार्थी की विवाह की आयु भी अपनी अंतिम सीढ़ियों पर है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 5 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. महोदय की महान कृपा होगी.’

इस वायरल लेटर को आप यहां नीचे देख सकते हैं.

आपको बता दें कि फर्रुखाबाद में तैनात सिपाही की नियुक्ति पुलिस विभाग में पिछले तीन वर्ष से है. सिपाही के वरीय अधिकारी का कहना है कि लेटर सही था, इसलिए उनको अवकाश दे दिया गया है.

    follow whatsapp