अमरोहा में एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, बीजेपी नेत्री की दर्दनाक मौत

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha News) में बुधवार को हुए एक हादसे में भाजपा नेत्री की दर्दनाक मौत हो गई. भाजपा…

बीएस आर्य

• 11:47 AM • 25 Oct 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha News) में बुधवार को हुए एक हादसे में भाजपा नेत्री की दर्दनाक मौत हो गई. भाजपा नेत्री की कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे भाजपा नेत्री की कार में आग लग गई. कार में फंसी महिला की जलकर संदिग्ध हालत में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नौगावां सादात थाना पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग

वहीं हादसे के बाज परिजनों का फोन महिला के फोन पर आने के बाद महिला की पहचान हो सकी और परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक महिला का नाम सरिता चौधरी है. बीती रात नूरपुर मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद सरिता चौधरी की कार में आग लग गई. इस हादसे में उनकी कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हुई है.

बीजेपी नेत्री की दर्दनाक मौत

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नौगावां सादात थाना पुलिस ने गंभीर हालत में सरिता चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन तब तक देर चुकी थी. बीजेपी नेत्री सरिता चौधरी चंद्रनगर मंडल की उपाध्यक्ष थीं. घटना के समय वो नूरपुर से मुरादाबाद अपने घर जा रही थीं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया.  फिलहाल, मृतका के पति के तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

    follow whatsapp