सहानरपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर के अंदर कथित तौर पर गोवंश काटने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मां और बेटी को तो अरेस्ट कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी शख्स अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया. वैसे पुलिस उसको भई अरेस्ट करने के लिए दबिश दे रही है. ये मामला जनकपुरी पुलिस स्टेशन के दजपुरा गांव का है. मौके से कथित तौर पर गोवंश का मांस और हत्या में इस्तेमाल किया गया औजार भी पुलिस को मिला है. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं.
ADVERTISEMENT
इस मामले में सहारनपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है. उनके मुताबिक शुक्रवार की रात पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली की दजपुरा का रहने वाला नसीम कुरैशी अपने घर में गोवंश की हत्या कर रहा है. पुलिस ने इस सूचना के बाद नसीम कुरैशी के घर में छापा मारा.
ये भी पढ़ें: 4 दोस्त जा रहे थे मंदिर, सहारनपुर में अचानक उनकी कार गिरी बरसाती नदी में... Google Maps ने फिर दिया धोखा!
अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया नसीम कुरैशी
ग्रामीण एसपी सागर जैन ने बताया कि अंधेरा होने का फायदा उठाकर नसीम कुरैशी भागने में कामयाब हो गया. वैसे पुलिस ने उसकी पत्नी नूरजहां और बेटी तबस्सुम उर्फ रानी को मौके से अरेस्ट कर लिया है. ये दोनों भी कथित तौर पर गायों की हत्या कर रही थी. पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर मांस के नमूने को सुरक्षित करा लिया है और इसे जांच के लिए भेजा है. मुख्य आरोपी नसीम को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.
ADVERTISEMENT
