Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में शनिवार शाम बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने 19 साल की एक युवती के गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में युवती के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई है और हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है.
ADVERTISEMENT
अब तक ये सामने आया
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को नागल थाना क्षेत्र के गजेंडी गांव में हुई. उन्होंने बताया कि आयशा नाम की युवती शाम को अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी महिला के कपड़े पहने हुए बाइक सवार हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया और उसके गले पर चाकू से वार किया. युवती की चीख सुनकर परिवार के सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो हमलावर मौके से फरार हो गए. आयशा को तुरंत गांव के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि युवती के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है और हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चों को नदी पार करा रहे ग्रामीण, सहारनपुर की ये तस्वीरें भयावह हैं
ADVERTISEMENT
