UP News: सहारनपुर कोतवाली मंडी थाना क्षेत्र कंबोह कटहरा पुलिस चौकी के प्रभारी और सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद पढ़ाई लिखाई और मेहनत करके, इस पद पर तैनात हुए थे. मगर सिर्फ 5 हजार के चक्कर में वह अब काफी बुरा फंस गए हैं. 5 हजार के लालच के चक्कर में सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद ने वो कर दिया, जिसके बाद अब उन्हें पछताना पड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद ने कथित तौर पर 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली. ये रिश्वत उन्होंने वेरिफिकेशन के नाम पर मांगी. मामले की जानकारी एसएसपी आशीष तिवारी को भी हुई और मामले की जांच के बाद सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद को फौरन निलंबित कर दिया गया.
वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में उन्हें एक व्यक्ति से वेरिफिकेशन के बदले पैसों की मांग करते हुए देखा जा रहा था. इस वीडियो को लेकर सहारनपुर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ था. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसएसपी ने एक्शन लेते हुए सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया.
एसपी का भी आया बयान
इस पूरे मामले को लेकर (एसपी सिटी) व्योम बिंदल ने बताया, मामले को लेकर वीडियो सामने आया था. सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद ने 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जांच के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. मामले को लेकर जांच भी बैठा दी गई है.
ADVERTISEMENT









