मिलिए सहारनपुर के उस युवा से जो देश के नक्शे के आकार का बनवा रहा तालाब... कहानी 'भारत सरोवर' की

Saharanpur News: सहारनपुर के चकवाली गांव बना इतिहास. भारत के नक्शे जैसा सरोवर तैयार. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कर सकते हैं भारत सरोवर का उद्घाटन.

भारत सरोवर का प्रोटोटाइप

अनिल भारद्वाज

11 Sep 2025 (अपडेटेड: 11 Sep 2025, 06:50 PM)

follow google news

Saharanpur News: सहारनपुर के रामपुर मनिहारान ब्लॉक के गांव चकवाली में एक अनोखा और प्रेरणादायक परियोजना चल रही है, जिसका नाम ‘भारत सरोवर’ रखा गया है. यह तालाब विशेष रूप से भारत के नक्शे के आकार में बनाया जा रहा है, जिसे देखकर हर कोई प्रभावित हो रहा है. इस अद्भुत विचार की शुरुआत ग्राम प्रधान सविता देवी के बेटे नकुल चौधरी ने की थी. उन्होंने अपने भाई से चर्चा कर इस सोच को आकार दिया कि तालाब का निर्माण केवल पानी भरने या मछली पकड़ने के उद्देश्य से न होकर देशभक्ति और सामाजिक संदेश से जुड़ा हो. आजकल तालाब डंपिंग ग्राउंड बनकर बर्बाद हो रहे हैं, ऐसे में उन्होंने यह अनूठा कदम उठाया. उन्होंने भारत के नशे से प्रेरणा लेकर यह योजना बनाई ताकि यह समाज में जागरूकता भी फैलाए.

यह भी पढ़ें...

नकुल चौधरी ने बताया कि उनका सपना था कि यह तालाब पूरे देश के लिए मिसाल बने. उन्होंने इस विचार को 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्मदिन पर देश को समर्पित कर दिया था. इसके बाद अधिकारियों ने भी इसकी जमकर सराहना की और सीडीओ सुमित महाजन ने इस प्रोजेक्ट को गोद भी ले लिया. भारत सरकार के प्रसिद्ध मंत्री नितिन गडकरी को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया, जिन्होंने उद्घाटन के लिए सहमति दी. उम्मीद की जा रही है कि यह तालाब 23 जनवरी 2026 तक पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा.

भारत सरोवर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का विशाल स्टेचू, सुन्दर पाथवे, पर्यावरण अनुकूल लाइटें, जैविक गमले, और गांव की सांस्कृतिक वस्तुएं भी देखने को मिलेंगी. यह परियोजना न केवल एक पर्यटन स्थल बनेगी, बल्कि ग्रामीण कला, जैविक खेती और हरित तकनीक को भी बढ़ावा देगी. पर्यटन विभाग और पंचायत मिलकर इस पर लगातार काम कर रही हैं. यह तालाब नशा मुक्ति का संदेश भी फैलाएगा और देश के प्रति एक नया जोश भरने का कार्य करेगा. शहरों में जहां आपको सिर्फ महंगे भवन और व्यस्तता नजर आती है, वहीं यह तालाब गांव की ताजा हवा, शांति और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ हर किसी को आकर्षित करेगा.

नकुल चौधरी का कहना है कि गांव की हवा और शहर की दवा बिल्कुल बराबर होती. भारत सरोवर का उद्देश्य गांव को पहचान दिलाना है ताकि आने वाली पीढ़ी भी इसे गर्व से देख सके. जैसे-जैसे काम बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है और पूरे देश में ग्राम चकवाली का नाम उज्ज्वल हो रहा है. यह तालाब न केवल ग्रामवासियों के लिए गर्व का विषय बनेगा, बल्कि आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक अनमोल स्थल साबित होगा. धीरे-धीरे यह परियोजना पूरे देश के लिए प्रेरणा बनकर उभरेगी.

ये भी पढ़ें: AC लाइब्रेरी, कंप्यूटर और एस्ट्रोनॉमी लैब... सहारनपुर में संसद भवन की डिजाइन में बनी इस इमारत में हैं 246 आधुनिक सुविधाएं

 

    follow whatsapp