शादीशुदा पूजा के हो गए थे पड़ोसी सौरभ से अवैध संबंध, फिर दोनों ने मिलकर किया ये खौफनाक काम

Saharanpur Crime: सहारनपुर से एक ऐसी रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है जिसने पवित्र रिश्तों को तार-तार कर दिया है.यहां पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर वारदात को अंजाम दे दिया गया. अब इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

saharanpur Crime:सांकेतिक तस्वीर

राहुल कुमार

17 Jan 2026 (अपडेटेड: 17 Jan 2026, 01:00 PM)

follow google news

Saharanpur Crime: कहते हैं कि शादी के सात फेरे सात जन्मों का साथ निभाने का वादा होते हैं. लेकिन सहारनपुर के बड़गांव में एक पत्नी ने इसी वादे का गला घोंट दिया. प्यार, शक और बेवफाई के इस खूनी खेल में एक पति को अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने अब उस मास्टरमाइंड पत्नी पूजा को सलाखों के पीछे भेज दिया है जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति मंटू के मौत की साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें...

पड़ोसी सौरभ के प्यार में थी शादीशुदा पूजा

कहानी शुरू होती है 23 अगस्त 2025 की रात से जब शिमलाना गांव में सन्नाटा पसरा था. 32 वर्षीय मंटू को शायद अंदाजा भी नहीं था कि उसके अपने ही घर में उसकी मौत का सामान तैयार हो चुका है. मंटू का अपने पड़ोसी सौरभ से विवाद हुआ जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. गुस्से में अंधे होकर सौरभ ने मंटू के पेट में एक के बाद एक चाकू के कई वार कर दिए.अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मंटू की सांसें थम गईं और पीछे छोड़ गई साजिशों का एक जाल.

जानबूझकर सौरभ ने मंटू से किया विवाद

पुलिस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ी मामला सिर्फ मामूली झगड़े का नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश का निकला. जांच में खुलासा हुआ कि मंटू की पत्नी पूजा और पड़ोसी सौरभ के बीच अवैध संबंध थे. मंटू इन दोनों के बीच दीवार बन रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूजा ने अपने प्रेमी सौरभ को उकसाया था और पति को रास्ते से हटाने की पूरी प्लानिंग में वह बराबर की भागीदार थी. वारदात वाली रात भी सोची-समझी साजिश के तहत विवाद को हवा दी गई जिसका अंत मंटू की हत्या के साथ हुआ.हत्याकांड के बाद से ही पुलिस असली गुनहगारों की तलाश में थी. मुख्य आरोपी सौरभ पहले ही पकड़ा जा चुका था. लेकिन पूजा फरार चल रही थी. 16 जनवरी 2026 को बड़गांव पुलिस ने सटीक सूचना पर महेशपुर चौराहे के पास घेराबंदी की और पूजा को धर दबोचा.


एसपी देहात सागर जैन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 'शुरुआती जांच में यह केवल एक हत्या का मामला लग रहा था. लेकिन विवेचना में पत्नी की सक्रिय भूमिका सामने आई. अवैध संबंधों की वजह से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। अब दोनों सलाखों के पीछे हैं.'

ये भी पढ़ें: FIR के आदेश के बाद ASP अनुज चौधरी ने लगाई गोरखनाथ मंदर में हाजिरी, CM योगी तक पहुंचाया कोई संदेश? 

 

    follow whatsapp