सहारनपुर में शादी के 18 दिन बाद दुल्हन का मूड हुआ चेंज, किसी को बिना बताए घरवालों को दिया चौंकाने वाला सरप्राइज, सब हैरान!

सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र में शादी के 18 दिन बाद दुल्हन घर से फरार हो गई, साथ में सोने-चांदी के जेवरात और 60,000 रुपय लेकर गई. पीड़ित परिवार ने बिचौलिए सिटू पर आरोप लगाए हैं.

अनिल भारद्वाज

• 11:22 AM • 16 Nov 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के पटनी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नई नवेली दुल्हन शादी के महज 18 दिन बाद अपने ससुराल से गायब हो गई. इस घटना ने  परिवार को स्तब्ध कर दिया है. यही नहीं दुल्ह अपने साथ घर के कीमती सोने-चांदी के गहने और 60,000 रुपय नकद लेकर फरार हुई है. यह घटना तब सामने आई जब दूल्हे के परिवार ने दुल्हन को घर लौटने का इंतजार किया लेकिन वह वापस नहीं आई. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है और बिचौलिए समेत दुल्हन के अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें...

दुल्हन का कोलकाता कनेक्शन

पवन सैनी के बेटे गौरव सैनी की शादी 26 अक्टूबर 2025 को मुगली खातून उर्फ पूजा से हुई थी. पूजा कोलकाता के दीवानपुर की रहने वाली है. शादी की व्यवस्था एक स्थानीय बिचौलिए, सिटू और उसके ससुराल वालों ने की थी जिन्होंने शादी कराने के बदले 60,000 रुपए की फीस ली थी. गौरव के अनुसार, शादी को लेकर सिटू ने उसे कोलकाता ले जाकर यह रिश्ता तय किया था.

क्या है पूरा मामला

12 नवंबर को गौरव किसी काम से चिलकाना गया था और उसके माता-पिता मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे. उसी समय पूजा ने घर से भागने का निर्णय लिया. गौरव के घर लौटने पर उसने देखा कि दरवाजा खुला हुआ था और अंदर जाकर देखा तो कमरा अस्त-व्यस्त था. उसकी पत्नी पूजा भी घर से गायब से और साथ ही और घर में रखे गहने और 60,000 रुपय भी गायब थे.

बिचौलिए पर शक

गौरव और उसके परिवार ने गांवभर में पूजा की तलाश शुरू की लेकिन वह कहीं नहीं मिली. इसके बाद परिवार ने बिचौलिए सिटू और उसके साले मोनू से पूछताछ की लेकिन दोनों ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी. सिटू ने दुल्हन को वापस लाने का आश्वासन दिया लेकिन इसके बाद भी परिवार को कोई सूचना नहीं मिली. 

पुलिस की जांच 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने इस मामले पर जानकारी दी कि गौरव सैनी ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी शादी के महज 18 दिन बाद घर से सोने-चांदी के गहने और 60,000 रुपए लेकर गायब हो गई है. गौरव ने यह भी बताया कि एक स्थानीय बिचौलिए सिटू ने 60,000 रुपए लेकर ये शादी को कोलकाता में कराई थी.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुल्हन के गायब होने की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अब सिटू और मोनू से गहन पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही दुल्हन और उसके रिश्तेदारों की भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: बांदा की रागिनी 2 साल पहले हुई गायब, पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस भी करा दिया, अब यहां जिंदा मिली

    follow whatsapp