सहारनपुर में घर में मरे मिले एक ही परिवार के 5 लोग, सभी के माथे पर लगी थी गोली और वहीं पड़े थे 3 तमंचे! किसने मारा?

Saharanpur Mass Murder Case: नकुड़ तहसील के अमीन अशोक समेत परिवार के 5 लोगों की गोली मारकर हत्या. कमरे से 3 तमंचे बरामद, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी.

Saharanpur Mass Murder News

राहुल कुमार

• 10:53 AM • 20 Jan 2026

follow google news

Saharanpur Crime News: सहारनपुर से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है. यहां एक घर के अंदर एक ही परिवार के पांच लोगों की खून से लथपथ लाशें मिलीं. कमरे का मंजर इतना डरावना था कि देखने वालों की रूह कांप गई. सभी मृतकों के माथे पर गोली के निशान पाए गए. जैसी ही इस वारदात की सूचना पुलिस के पास पहुंची तो महकमे में भी हड़कंप मच गया. पुलिसवाले आनन-फानन में घटनास्थल के लिए भागे. फिलहाल, पुलिस ने सभी लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें...

कमरे में बिछी थीं लाशें, माथे पर मारी गई गोली

मृतकों की पहचान अमीन अशोक (40) उनकी पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और उनके दो बेटों कार्तिक (16) और देव (13) के रूप में हुई है. घटनास्थल पर अशोक और उनकी पत्नी के शव फर्श पर पड़े मिले, जबकि उनकी वृद्ध मां और दोनों मासूम बेटों की लाशें बेड पर पड़ी थीं. 

तीन तमंचों ने उलझाई गुत्थी!

पुलिस को मौके से तीन तमंचे बरामद हुए हैं. इन तमंचों ने इस पूरे मामले को और भी ज्यादा रहस्यमय बना दिया है. अशोक नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत थे. उन्हें यह नौकरी पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से मिली थी. उनके दोनों बेटे कार्तिक और देव कक्षा 10 और कक्षा 9 के छात्र थे. 

फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घर को सील कर दिया है.  पुलिस ने सभी मृतकों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए हैं ताकि कॉल डिटेल्स और मैसेज के जरिए किसी सुराग तक पहुंचा जा सके. पड़ोसियों का कहना है कि यह परिवार बेहद शांत स्वभाव का था और उनका कभी किसी से कोई विवाद नहीं सुना गया.  ऐसे में एक साथ पांच लोगों की हत्या किसने और क्यों की यह सवाल पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. 

सहारनपुर के DIG आशीष तिवारी ने इस वारदात पर कहा, "आज थाना सरसावा क्षेत्र में कौशिक विहार कॉलोनी में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया. उच्चाधिकारीण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जा रहा है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है."

    follow whatsapp