UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने आज 20 जनवरी के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिससे कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिली है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह और रात के समय इन जिलों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं:
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, एटा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर.
क्यों अचानक कम हो गई ठंड और अब आगे क्या होगा?
मौसम विभाग ने तापमान और बारिश को लेकर जो तकनीकी जानकारी दी है, उसका सरल मतलब यह है:
ठंड अचानक क्यों कम हुई?
आसमान में बादल होने और हवाओं की दिशा बदलने की वजह से पिछले 24 घंटों में रात का तापमान 4 से 6 डिग्री तक बढ़ गया है. वहीं दिन का तापमान भी बढ़कर 27°C तक पहुंच गया है, जिससे कड़ाके की ठंड लगभग गायब हो गई है. कोहरा कम होने से धूप भी निकल रही है.
अगले 48 घंटे कैसे रहेंगे?:
पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. हालांकि, कोहरा कम रहेगा इसलिए फिलहाल कड़ाके वाली ठंड वापस आने की उम्मीद नहीं है.
बारिश का अलर्ट
22 जनवरी से उत्तर प्रदेश में मौसम फिर करवट लेगा. दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिसकी वजह से 22 जनवरी से पहले पश्चिमी यूपी (मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली) और फिर पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक बारिश होने की संभावना है. बारिश के इस दौर के चलते फिलहाल भीषण ठंड से राहत बनी रहेगी.
ADVERTISEMENT









