कौन हैं IAS एम लोकेश जिन्हें नोएडा ऑथोरिटी के CEO पद से हटाया गया? जानिए इनकी कहानी

Who is IAS officer M Lokesh who was removed from the post of CEO of Noida Authority: नोएडा में युवा इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में नोएडा ऑथोरिटी के CEO एम लोकेश को हटा दिया गया है. जानिए कौन हैं ये आईएएस अधिकारी?

UP News

यूपी तक

19 Jan 2026 (अपडेटेड: 19 Jan 2026, 08:03 PM)

follow google news

Who is IAS Officer M Lokesh Who was Removed from the post of CEO of Noida Authority: नोएडा में युवा इंजीनियर युवराज मेहता की मौत ने सभी को चौंका कर रख दिया है. वह घंटों तक खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा. उसके सामने पुलिस, फायर विभाग, एसडीआरएफ टीमें थी. मगर फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी और वह नाले में डूब गया. अब इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम योगी ने बड़ा कदम उठाते हुए नोएडा ऑथोरिटी के CEO और आईएएस अधिकारी एम लोकेश को पद से हटा दिया है. इसी के साथ मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी एम लोकेश चर्चित अधिकारी रहे हैं. मगर अब इस मामले में उनपर गाज गिर गई है. जानिए आईएएस एम लोकेश की कहानी.

कौन हैं IAS एम लोकेश?

आपको बता दें कि IAS अधिकारी एम लोकेश बेंगलुरु के रहने वाले हैं.  उनका जन्म 3 अप्रैल साल 1976 के दिन हुआ था. एम लोकेश ने बीडीएस (BDS) की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने आईएएस परीक्षा की तैयारी की और सफल भी हुए. बता दें कि एम लोकेश साल 2005 के IAS अधिकारी हैं. नोएडा ऑथोरिटी के CEO बनने से पहले वह यूपी के अलीगढ़, सहारनपुर और प्रयागराज जैसे जिलों में भी तैनात रहे हैं.

जिलाधिकारी के तौर पर वह सबसे पहले साल 2009 में कौशांबी में तैनात हुए. इसके बाद उन्हें अमरोहा, गाजीपुर, एटा का भी डीएम बनाया गया. इसके बाद उन्होंने डीएम के तौर पर कुशीनगर, मैनपुरी की भी जिम्मेदारी निभाई. वह कानपुर और सहारनपुर में डिविजनल कमिश्नर भी रहे. उन्होंने यूपी सरकार में भी कई जिम्मेदारी निभाई.

इंजीनियर युवराज मेहता के साथ क्या हुआ? ये आप इन 2 खबरों में पढ़ सकते हैं: 

ये पढ़ें: 27 साल का युवराज कार समेत नोएडा के नाले में डूबता रहा और पुलिसवाले देखते रहे तमाशा! प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया

ये पढ़ें:  नोएडा के नाले में डूबकर मरने से ठीक पहले 27 साल के इंजीनियर युवराज ने पिता राजकुमार को किया था कॉल! क्या हुई थी बात?

    follow whatsapp