KGMU के अंदर बनी मजारों का मुद्दा गरमाया, बहराइच मेडिकल कॉलेज के बाद यहां भी होगा बड़ा एक्शन?

UP Political News: 'आज का यूपी' में देखें: बहराइच मेडिकल कॉलेज में 10 अवैध मजारों पर चला बुलडोजर. केजीएमयू में मजारों की लिस्ट से हड़कंप और ओम प्रकाश राजभर की नई 'RSS' (राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना) की पूरी कहानी.

UP News

कुमार अभिषेक

20 Jan 2026 (अपडेटेड: 20 Jan 2026, 09:03 AM)

follow google news

UP Political News: यूपी Tak के खास शो आज का यूपी में हम उत्तर प्रदेश की तीन ऐसी बड़ी खबरों का विश्लेषण करेंगे जो राजनीति और प्रशासन के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. मुख्य खबरों में सबसे पहले बात बहराइच की जहां महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज के भीतर बनी 10 अवैध मजारों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है. दूसरी खबर लखनऊ के केजीएमयू (KGMU) से है जहां मजारों की लंबी लिस्ट सामने आने के बाद अब वह भी सरकार के निशाने पर है. वहीं तीसरी बड़ी खबर राजनीति से जुड़ी है जहां ओम प्रकाश राजभर ने आरएसएस की तर्ज पर अपनी एक विशेष सेना राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना तैयार की है, जिसका छोटा नाम भी 'RSS' ही रखा गया है. 

यह भी पढ़ें...

बहराइच मेडिकल कॉलेज में बुलडोजर एक्शन, 10 अवैध मजारें जमींदोज

बहराइच के महाराजा सुहेलदेव सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा. कॉलेज कैंपस के भीतर बनी 10 अवैध मजारों को पूरी तरह से हटा दिया गया है. दरअसल यह विवाद साल 2002 से चला आ रहा था. रिकॉर्ड के अनुसार, कैंपस में मुख्य रूप से दो मजारें वक्फ बोर्ड में दर्ज थीं, लेकिन पिछले दो दशकों में अवैध रूप से इनकी संख्या बढ़कर 12 हो गई थी. 

प्रशासनिक जांच में पाया गया कि 2002 में सिटी मजिस्ट्रेट, 2004 में जिलाधिकारी और 2019 में कमिश्नर ने भी इन ढांचों को अवैध मानकर हटाने के आदेश दिए थे. मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा पत्र लिखे जाने और करीब दो हफ्ते पहले नोटिस दिए जाने के बाद आज यह बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन का कहना है कि वक्फ बोर्ड में दर्ज दो मुख्य मजारों को छोड़कर बाकी सभी अवैध निर्माण हटा दिए गए हैं. 

अगला निशाना लखनऊ का KGMU? मजारों की लिस्ट सरकार को सौंपी गई

बहराइच में हुई इस कार्रवाई के बाद अब प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में बने अवैध धार्मिक ढांचों पर भी तलवार लटकने लगी है. हाल ही में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के भीतर बनी मजारों का मुद्दा गरमाया है. बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा ने केजीएमयू के भीतर ऐसी दर्जनों मजारों की फेहरिस्त जारी की है, जिनका कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं है. आरोप है कि पिछले कुछ दशकों में ये मजारें अचानक खड़ी हो गई हैं. केजीएमयू में पहले से ही कथित लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों पर विवाद चल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि बहराइच के बाद केजीएमयू में भी जल्द बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. 

ओम प्रकाश राजभर की अपनी 'RSS', राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना का आगाज

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर इन दिनों अपनी नई 'सेना' को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तर्ज पर ही 'राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना' (RSS) का गठन किया है. आजमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका नजारा देखने को मिला, जहां वालंटियर्स पीले ड्रेस कोड और ढाई फुट की लाठी के साथ नजर आए.

राजभर की इस सेना में आरएसएस की तरह ही व्यायाम, शारीरिक प्रशिक्षण और बौद्धिक सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. राजभर का कहना है कि इस सेना का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है. उन्होंने वालंटियर्स को लाठी सौंपते हुए कहा कि यह आत्मरक्षा और अनुशासन का प्रतीक है. राजभर अब अपनी इस 'RSS' सेना के जरिए कार्डर से अलग एक बड़ा वालंटियर दल खड़ा करने की कोशिश में हैं, जो पूरी तरह राजभर की विचारधारा से प्रेरित होगा.

यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट

 

    follow whatsapp