UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ग्राम प्रधान की कोठी पर बुलडोजर एक्शन हुआ और पूरी कोठी को मलबे में मिला दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा. दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने ग्राम प्रधान की कोठी के ऊपर बुलडोजर कार्रवाई की. दरअसल जिस जमीन पर ग्राम प्रधान की कोठी बनवाई गई थी, वह जमीन प्राथमिक विद्यालय की है.
ADVERTISEMENT
सहारनपुर में नीरज राणा की कोठी पर चला बुलडोजर
सहारनपुर जनपद के नानौता क्षेत्र में शनिवार को प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ग्राम प्रधान नीरज राणा के घर पर बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई सीधे तौर पर हाईकोर्ट के आदेश पर की गई.
बताया गया कि ग्राम प्रधान ने कई साल पहले प्राथमिक विद्यालय की आरक्षित भूमि पर कब्जा कर मकान बना लिया था. लंबे समय से यह विवाद चर्चा में रहा और ग्रामीणों ने लगातार शिकायतें दर्ज कराईं. मामला बढ़ते-बढ़ते अदालत तक पहुंचा, जहां सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने साफ आदेश जारी किया कि स्कूल की जमीन पर खड़ा यह अवैध मकान फौरन गिराया जाए. प्रशासन को आदेश मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी गईं और शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई.
एसडीएम और सीओ मौके पर रहे मौजूद
एसडीएम डॉ. पूर्वा और सीओ शशि प्रकाश पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जैसे ही बुलडोजर चला, पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्राम प्रधान के मकान को कुछ ही घंटों में जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान प्रधान पक्ष ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की जमीन बच्चों के भविष्य से जुड़ी है, इसलिए उसका कब्जा मुक्त होना बेहद जरूरी था.
एसडीएम ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम डॉ. पूर्वा ने बताया, जहां घर बना था, वह जमीन आरक्षित भूमि पर बनाया गया था. हजारों वर्ग मीटर की जमीन थी. कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है.
ADVERTISEMENT
