दिल्ली ब्लास्ट के बाद देवबंद SHO नरेंद्र शर्मा बोले- 'आतंकी का कोई धर्म नहीं होता', SSP ने लिया अब ये एक्शन

दिल्ली ब्लास्ट के बाद 'आतंकी का कोई धर्म नहीं होता...' कहने वाले देवबंद के SHO नरेंद्र शर्मा का वीडियो वायरल हुआ. लेकिन वो अब बुरे फंस गए हैं. देखिए पूरा मामला.

Narendra Sharma

राहुल कुमार

13 Nov 2025 (अपडेटेड: 13 Nov 2025, 08:12 PM)

follow google news

Saharanpur Deoband SHO Narendra Kumar News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस 2:25 सेकेंड के वीडियो में SHO यह कहते नजर आए कि 'आतंकी का कोई धर्म नहीं होता...' वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों नरेंद्र शर्मा के पक्ष और विपक्ष में बयान देने लगे. मगर इस बीच SHO नरेंद्र  शर्मा की खिलाफ कार्रवाई हो गई है. 

यह भी पढ़ें...

वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर के SSP आशीष तिवारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए SHO नरेंद्र शर्मा को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. SSP ने कहा कि मामले की पूरी जांच कराई जा रही है और तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कैसे वायरल हुआ ये वीडियो?

बताया जा रहा है कि मंगलवार को देवबंद थाने में शांति सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई थी. इसी दौरान SHO नरेंद्र शर्मा ने अपने कार्यकाल और निष्पक्ष कार्रवाई पर बात की थी. इसी बैठक के दौरान किसी ने उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वायरल वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि 'नक्सली हिंदू धर्म के होते हैं, कई आतंकी नेवी और आर्मी में पकड़े गए हैं, इसलिए यह सोचना गलत है कि सिर्फ मुसलमान ही आतंकवादी होता है.'

नरेंद्र शर्मा ने वीडियो को बताया एडिटेड

उधर, SHO नरेंद्र शर्मा ने इस वीडियो को एडिटेड बताते हुए कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए साजिश की गई है. उनका कहना है कि यह वीडियो शांति समिति की बैठक का है, जहां वे लोगों को समझा रहे थे कि हर धर्म में अच्छे-बुरे लोग होते हैं. नरेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी किसी धर्म या जाति के आधार पर कार्रवाई नहीं की और ईश्वर को साक्षी मानकर निष्पक्ष काम किया है. 

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को मिलीं 2 नई सेमी हाई स्पीड वंदेभारत ट्रेन से होंगे ये सारे फायदे

    follow whatsapp