AC लाइब्रेरी, कंप्यूटर और एस्ट्रोनॉमी लैब... सहारनपुर में संसद भवन की डिजाइन में बनी इस इमारत में हैं 246 आधुनिक सुविधाएं

Saharanpur News: सहारनपुर के चकवाली गांव ने बना डाला संसद भवन जैसा पंचायत भवन. 246 आधुनिक सुविधाओं से लैस, अब गांव में दिखेगी संसद की ताकत.

Saharanpur News

राहुल कुमार

• 03:34 PM • 10 Sep 2025

follow google news

Saharanpur News: सहारनपुर के रामपुर मनिहारान विधानसभा के चकवाली गांव ने एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है. चकवाली गांव में देश के पुराने संसद भवन के आकार का आधुनिक ग्राम पंचायत भवन बनवाया गया है. इसका उद्देश्य ग्रामीणों को संसद भवन की भव्यता और राष्ट्रभक्ति की भावना का अनुभव कराना है. इस नए भवन में बच्चों के लिए कंप्यूटर लैब, एस्ट्रोनॉमी लैब, एयर-कंडीशन लाइब्रेरी और सोलर प्लांट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी हैं.

यह भी पढ़ें...

चकवाली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी ने बताया कि यह प्रयास गांव के हर व्यक्ति को लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सरकार की कार्यप्रणाली के करीब लाने के उद्देश्य से किया गया. भवन में कुल 246 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी हैं. विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए अलग केबिन और बेंच की व्यवस्था भी की गई है. खास बात यह है कि इसमें देश की महान विभूतियों की फोटो गैलरी भी सजाई गई है. जिस तरीके से संसद में बैठकर राजनीतिक चर्चा की जाती है और फिर उसे पर निर्णय किया जाता है, उसी तरह ग्राम पंचायत में भी बने भवन में गांव की समस्याओं को सुना जाएगा.

सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल और सीडीओ सुमित महाजन के निर्देशन में इस परियोजना को अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ, जिसके तहत 35 लाख रुपये की राशि मिली. इस राशि से एक अत्याधुनिक महिला लाइब्रेरी का निर्माण कार्य भी चल रहा है. चकवाली ग्राम पंचायत की यह पहल यूपी में पहली ऐसी ग्राम पंचायत मानी जा रही है, जिसने पूरे क्षेत्र में एक नई सोच और दिशा दी है. लोग दूर-दूर से इसे देखने आते हैं और गांव के हर नागरिक को लोकतंत्र की मूल भावना से जोड़ने का यह कदम सराहनीय माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: स्मार्ट स्कूल, आधुनिक लाइब्रेरी, 30 हाईटेक CCTV, 275 स्ट्रीट लाइट... सहारनपुर के इस गांव को विदेशी भी आते हैं देखने

 

    follow whatsapp