UP News: रामपुर के थाना शहजादनगर क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ कथित गैंगरेप की घटना सामने आई है. आरोप है कि युवती को एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर, बहला-फुसलाकर गाड़ी में बिठाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप कर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरी घटना
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पहले से युवक रमेश यादव से संपर्क में थी. उसने उसे मुरादाबाद मिलने के लिए बुलाया था, थोड़ी देर मिला, बात की और फिर चला गया. पीड़िता ने आगे कहा कि फिर उसने उसे रामपुर बुलाया और वो उसपर भरोसा कर के रामपुर आ गई. लड़की का कहना है कि वह सफेद रंग की गाड़ी से आया था जिसमें उसके दो दोस्त भी थे. जब पीड़िता ने उसके दोस्तों को वहां देखा तो उसने गाड़ी में बैठने से मन कर दिया. मगर लड़के ने उसे आश्वासन दिलाया कि वे उसके दोस्त हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं है. ये सुन के लड़की गाड़ी में बैठ गई.
पीड़िता ने सुनाई ये कहानी
पीड़िता ने कहा कि जब वह गाड़ी में बैठी तो थोड़ी देर तक लड़का कार घुमाता रहा और फिर उसके लिए एक गिलास पानी लेकर आया, जब लड़की ने पानी पिया तो वह बेहोश हो गई. पानी में नशीला पदार्थ मिला हुआ था. जब उसे होश आया, तो वह एक पुल के नीचे थी और उसके कपड़े खून से सने हुए थे. पीड़िता ने आगे बताया कि उसने कपड़े पहन कर तुरंत अपनी मां को फोन लगाया और उनको सारी बात बताई. इसके बाद उसकी मां ने उसे फौरन घर आने को कहा.
घटना के बाद पीड़िता ने शहजाद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसका कहना है कि थाने में उसके कपड़े ले लिए गए, उसकी जांच हुई और एफआईआर दर्ज की गई. मगर, अभी तक आरोपियों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़िता ने पुलिस से जल्द न्याय की उम्मीद जताई है.
पुलिस की प्रतिक्रिया
रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि 'इस घटना की जांच की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवा लिया गया है. इस मामले में रमेश यादव और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.'
ADVERTISEMENT
