माघ मेले में मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने किया स्नान करने से मना, होम सेक्रेटरी मोहित गुप्ता पर है बड़ा आरोप

Shankaracharya Avimukteshwarananda News: प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन पर शिष्यों से मारपीट का आरोप लगाकर मौनी अमावस्या का स्नान त्याग दिया. होम सेक्रेटरी मोहित गुप्ता पर धक्का-मुक्की का आरोप.

swami avimukteshwaranand

संतोष शर्मा

• 12:27 PM • 18 Jan 2026

follow google news

Shankaracharya Avimukteshwarananda News: प्रयागराज में संगम की रेती पर आयोजित माघ मेले के सबसे बड़े पर्व मौनी अमावस्या पर उस समय हड़कंप मच गया जब ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पवित्र स्नान करने से इनकार कर दिया. शंकराचार्य ने प्रशासन पर संतों और शिष्यों के साथ बदसलूकी और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पालकी वापस लौटा दी. 

यह भी पढ़ें...

होम सेक्रेटरी पर धक्का-मुक्की का आरोप

मामला उस समय बिगड़ा जब शंकराचार्य का काफिला स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ रहा था. आरोप है कि होम सेक्रेटरी मोहित गुप्ता ने अचानक शंकराचार्य के काफिले में शामिल शिष्यों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी. शंकराचार्य का कहना है कि बड़े अधिकारियों ने उनके भक्तों और शिष्यों को बाकायदा हाथ उठा-उठाकर मारा और धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने घटना पर कहा, "हमने अपनी आंखों से देखा की बड़े बड़े जो अधिकारी आए वो संतों को बाकायदा हाथ उठा उठा कर मार रहे थे, धक्का मारकर नीचे गिरा रहे थे. यह क्या हो रहा है समझ नहीं आता है. हमारे शिष्यों को बड़े बड़े अधिकारियों ने थप्पड़ से मारा है. यह दृश्य देखकर हमने निर्णय लिया कि हम वापस जानेगे और स्नान नहीं करेंगे."

कौन हैं होम सेक्रेटरी मोहित गुप्ता जिनपर लगे हैं आरोप?

यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यूपी सरकार में होम सेक्रेटरी मोहित गुप्ता साल 2006 बैच के IPS ऑफिसर हैं. 17 जुलाई 1981 को जन्मे मोहित गुप्ता गुप्ता मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. IPS मोहित गुप्ता ने बीई (कम्प्यूटर साइंस) की पढ़ाई की है. 

    follow whatsapp