माफिया अतीक अहमद-अशरफ ने वक्फ की जिन जमीनों को कब्जा कर बेचा और करोड़ों कमाए, जानिए आज वहां क्या हो रहा है?

UP News: वक्फ कानून चर्चाओं में बना हुआ है. इसी बीच माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल इन दोनों ने कई करोड़ों की वक्फ जमीन पर कब्जा किया हुआ था. अब इनकी कब्जाई वक्फ जमीनों को छुड़वाया जा रहा है. जानिए पूरा मामला.

UP News

आनंद राज

07 Apr 2025 (अपडेटेड: 07 Apr 2025, 01:15 PM)

follow google news

UP News: प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ ने वक्फ की जमीनों पर खूब कब्जा किया था. दोनों ने अपने रिश्तेदारों को वक्फ की करोड़ों की संपत्ति सौंप दी थी. वक्फ की जमीनों से माफिया ब्रदर्स को खूब फायदा होता था. सिर्फ जमीन ही नहीं बल्कि अतीक और अशरफ ने वक्फ की जमीनों की मिट्टी भी बेच डाली थी. बता दें कि माफिया अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद योगी सरकार ने वक्फ की जमीनों को कब्जा मुक्त करवाया है.

यह भी पढ़ें...

अतीक की कब्जाई वक्फ की जमीन पर अब खुला शिफाखाना

योगी सरकार ने माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का आलीशान मकान पर बुलडोजर चलवाया था. बताया गया था कि ये घर भी वक्फ की जमीन पर बना था. योगी सरकार ने इस दौरान अशरफ के साले ज़ैद मास्टर की भी करोड़ों की दुकान को सीज कर दिया था. प्रशासन की ये कार्रवाई प्रयागराज के पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर इलाके में हुई थी. बता दे कि जिन वक्फ की संपत्तियों को अतीक-अशरफ ने कब्जाया था, आज वहां गरीबों के लिए शिफाखाना खुला हुआ है. जमीन के नए मुतवल्ली अम्माद हसन ने वहां गरीबों के लिए शिफाखाना खोला है, जिसमें मुफ्त इलाज किया जाता है.

बता दें कि वक्फ संपत्तियों के नए मुतवल्ली अम्माद हसन ने वक्फ बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. आपको ये भी बता दें कि अतीक-अशरफ ने वक्फ की 7 बीघा जमीन बेच दी थी. अभी तक प्रशासन ने डेढ़ बीघा जमीन रिकवर कर ली है. बाकी कब्जेधारियों को नोटिस भेजा जा रहा है.

माबूद अहमद ने की थी अतीक की शिकायत

वक्फ की जमीन कब्जा करने की शिकायत करने वाले माबूद अहमद ने बताया, माफिया अतीक और उनके भाई अशरफ के साले ने वक्फ की जमीन को बेचना और खरीदना शुरू किया था. इसकी शिकायत उन्होंने कई बार प्रशासन और मुख्यमंत्री से की थी. अब भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

    follow whatsapp