‘मैं शूद्र हूं, मुझे गर्व है’, प्रयागराज में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में लगे पोस्टर

Prayagraj News Hindi: रामचरितमानस को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की…

पंकज श्रीवास्तव

• 09:52 AM • 07 Feb 2023

follow google news

Prayagraj News Hindi: रामचरितमानस को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद जहां एक ओर साधु संत और बीजेपी द्वारा उनका लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं, प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के लोकपुर इलाके में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि ‘मैं शूद्र हूं, मुझे गर्व है.’ पोस्टर में आगे लिखा है, ‘ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है. बस जय भीम बोलिए, बड़ा अच्छा लगता है.’ पोस्टर में कुल 7 व्यक्तियों की तस्वीर लगी है. इनमें से कुछ अनुसूचित जाति और कुछ ओबीसी समाज से आते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में लगाए गए इन पोस्टर को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं.

पोस्टर लगाने वाले शिव दर्शन यादव उर्फ भुक्कू काका और राकेश कुमार उर्फ ननका ने स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन करते हुए कहा है कि ‘रामचरितमानस में शूद्र कह कर अपमानित करने वाली चौपाई हटाई जानी चाहिए.’

UP News Today: उन्होंने कहा है कि वे शूद्र हैं और उन्हें शूद्र होने पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा है कि रामचरितमानस से शुद्रों पर कथित टिप्पणी वाली चौपाई हटाए जाने के बाद ही उनका यह विरोध खत्म होगा.

    follow whatsapp