Google Golden Baba News: प्रयागराज के संगम तट पर सजे माघ मेले में इन दिनों एक बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक का सोना शरीर पर धारण करने वाले गूगल गोल्डन बाबा (मनोज आनंद महाराज) ने यूपी Tak से खास बातचीत की. इस दौरान बाबा ने एक बड़ा संकल्प साझा करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब योगी आदित्यनाथ को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कसम खाई है कि जब तक योगी जी पीएम नहीं बन जाते तब तक वे अपने चांदी के जूते नहीं पहनेंगे.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी के पीएम बनने तक त्यागे चांदी के जूते
गूगल गोल्डन बाबा ने बताया कि वे आगरा के बने हुए करीब साढ़े चार किलो चांदी के जूते पहनते थे जिनकी कीमत लाखों में है. लेकिन 4 फरवरी 2024 से उन्होंने एक कठिन प्रतिज्ञा ली है. बाबा का कहना है, "जब तक हमारे मुख्यमंत्री योगी जी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तब तक मैं चांदी के जूते धारण नहीं करूंगा." वे इस संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश के 75 जिलों और देश के 28 राज्यों की पदयात्रा कर रहे हैं.
'योगी युग आया, तभी राम युग आया'
बाबा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति अपनी अटूट आस्था जताते हुए कहा कि 'योगी जी एक संत हैं और एक संत ही दूसरे संत की पीड़ा समझ सकता है. उन्होंने तर्क दिया कि साढ़े पांच सौ साल बाद राम लला अपने मंदिर में इसलिए विराजमान हुए क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी जी जैसा भक्त शासन कर रहा था. बाबा के अनुसार, संत का शासन होने पर ही भगवान आते हैं.
5 करोड़ का सोना और क्षत्रिय होने का गर्व
शरीर पर लदे करोड़ों के सोने के पीछे का राज खोलते हुए मनोजानंद महाराज ने कहा, "मैं क्षत्रिय हूं और राजा-महाराजाओं की तरह सोना पहनना मेरा शौक है." उन्होंने बताया कि वे साल 2005 से सोना पहन रहे हैं. शुरुआत एक चैन से हुई थी लेकिन आज सिर से पांव तक वे सोने से लदे रहते हैं. वे चांदी के बर्तनों में भोजन करते हैं और इसे अपना भाग्य फल मानते हैं.
'हमलों का डर नहीं, गिरधारी पर भरोसा'
इतना सोना पहनकर चलने में क्या डर नहीं लगता? इस सवाल पर बाबा ने बेबाकी से कहा कि उन पर अब तक चार बार हमले हो चुके हैं, लेकिन हमलावर पहले ही पकड़े गए. वे कहते हैं, "मुझे गन पर नहीं, गॉड पर भरोसा है." उन्होंने बदमाशों को चुनौती देते हुए कहा कि एक बार धमकी मिलने पर उन्होंने पूरे कानपुर में अपनी होल्डिंग्स लगवा दी थीं.
ADVERTISEMENT









