डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी राहत, फर्जी डिग्री मामले में दाखिल अपील खारिज

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी राहत मिली है. उनके खिलाफ फर्जी डिग्री मामले में दाखिल…

यूपी तक

• 12:33 PM • 04 Sep 2021

follow google news

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी राहत मिली है. उनके खिलाफ फर्जी डिग्री मामले में दाखिल अपील खारिज कर दी गई है.

यह भी पढ़ें...

डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज की एसीजेएम नम्रता सिंह ने डिप्टी सीएम के खिलाफ दाखिल अर्जी खारिज की है.

प्रयागराज कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद एक सितंबर को फैसला रिजर्व कर लिया था. बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ यह अर्जी आरटीआई एक्टिविस्ट और वरिष्ठ बीजेपी नेता दिवाकर त्रिपाठी की ओर से दाखिल की गई थी.

इस अर्जी में डिप्टी सीएम पर हाईस्कूल के फर्जी सर्टिफिकेट पर पेट्रोल पंप हासिल करने का आरोप लगाया गया था. इसके अलावा फर्जी डिग्री लगाकर 5 अलग-अलग चुनाव लड़ने का भी आरोप अर्जी में शामिल था.

रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव.

    follow whatsapp