प्रयागराज एक्सप्रेस में नशे में धुत जीआरपी सिपाही ने युवती से की छेड़छाड़, वर्दीधारी का नाम सामने आया

Prayagraj News: प्रयागराज एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात एक GRP सिपाही ने एक युवती के साथ अशोभनीय हरकत की, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को निलंबित कर दिया गया है.

Prayagraj News

आनंद राज

• 12:00 PM • 23 Aug 2025

follow google news

Prayagraj News: नई दिल्ली से प्रयागराज आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात जीआरपी (Government Railway Police) सिपाही ने यात्रा कर रही एक युवती के साथ गलत हरकत की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, आरोपी सिपाही को तुरंत निलंबित कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें...

क्या था पूरा मामला?

यह घटना 14 अगस्त की रात की है. जानकारी के अनुसार, प्रयागराज एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक युवती अपनी बर्थ पर बैठी थी. उसी ट्रेन में तैनात जीआरपी सिपाही आशीष गुप्ता नशे की हालत में वहां पहुंचा और उसने युवती के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की. आरोप है कि सिपाही ने आधी रात में युवती से जबरन बात करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसे धमकी भी दी. 

वीडियो ने खोली पोल

इस पूरी घटना को ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी सिपाही अपनी गलती मानकर युवती से हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिसके बाद यह मामला रेलवे पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया. 

युवती ने इस घटना की लिखित शिकायत जीआरपी प्रयागराज में दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर, सीनियर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी सिपाही आशीष गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एसपी जीआरपी ने बताया कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है और आगे की विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: एक लीटर में 176 किलोमीटर... प्रयागराज के शैलेंद्र कुमार ने ये क्या गजब का इंजन बना दिया!

 

    follow whatsapp