सारी गर्मी उतार दूंगा...कौन हैं प्रयागराज पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार जिनकी इस बात पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

Who is IPS Joginder Kumar: प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और पुलिस के बीच हुआ विवाद गहरा गया है. शंकराचार्य ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर IG जोगिंदर कुमार पर अभद्रता और शिष्यों के साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. आखिर कौन हैं 2007 बैच के चर्चित IPS जोगिंदर कुमार जिनका नाम इस हाई प्रोफाइल विवाद में उछल रहा है?

Who is IPS Joginder Kumar

यूपी तक

21 Jan 2026 (अपडेटेड: 21 Jan 2026, 12:30 PM)

follow google news

Who is IPS Joginder Kumar: प्रयागराज में चल रहे माघ मेला में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद  और प्रशासन के बीच हुआ विवाद लगातार सुर्खियों में है. बता दें कि मौनी अमावस्या के स्नान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अपनी पालकी में बैठकर सैकड़ों अनुयायियों के साथ  संगम नोज पर स्नान करने के लिए जा रहे थे. तभी प्रयागराज पुलिस ने उन्हें पालकी से उतरकर पैदल जाकर स्नान करने को कहा लेकिन वह नहीं मानें. इस दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया. इस हंगामें के बाद शंकराचार्य धरने पर बैठ गए. इसके साथ ही उन्होंने कुछ पुलिस अधिकारियों की फोटो लहराते हुए कई आरोप लगाए हैं. इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज कमिश्नर IG जोगिन्दर कुमार को लेकर कहा कि 'इसी ने कहा कि बहुत ज्यादा गर्मी चढ़ी है, सारी गर्मी उतार दूंगा.'

यह भी पढ़ें...

'प्रयागराज कमिश्नर की सारी गर्मी उतार दूंगा'

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिन अधिकारियों की फोटो दिखाई उनमें से एक नाम प्रयागराज कमिश्नर IG जोगिन्दर कुमार का भी था. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जोगिन्दर कुमार की फोटो दिखाते हुए कहा कि 'ये जो व्यक्ति है यही सबसे ज्यादा हठधर्मी था. अगर किसी ने बात को बिगाड़ा वो यही व्यक्ति था.जब पुलिस हमारे शिष्य को अंदर घसीटकर लेकर गए तो इसी ने सबको मारा. जितने भी शिष्य चोटिल हैं वो सभी इसी की मार से चोटिल हैं.' इसका साथ ही उन्होंने कहा कि यही वह अधिकारी है जिसने कहा था कि 'बहुत ज्यादा गर्मी चढ़ी है, सारी गर्मी उतार दूंगा.'

पुलिस के इस रवैये से नाराज शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें नीचा दिखाने के लिए पालकी से उतरने के लिए कहा जा रहा था. इस दौरान उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस ने भगदड़ कराकर जान से मारने की साजिश रची थी. बिना वर्दी के पुलिस वाले उन्हें वहां से ले गए. उनका कहना है कि अब वह संगम में स्नान तभी करेंगे जब बदसलूकी करने वाले अफसर ससम्मान उन्हें ले जाएंगे.  

कौन हैं IPS जोगिंदर कुमार

जोगिंदर कुमार 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जोगिंदर कुमार राजस्थान के बाड़मेड़ के रहने वाले हैं. आईपीएस बनने के बाद उन्हें यूपी कैडर मिला. 5 अप्रैल 1978 को हेमा राम के परिवार में उनका जन्म हुआ था.उन्होंने राजनीतिशास्त्र से स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की है. बता दें कि 11 मई 2025 को जोगिंदर कुमार को प्रयागराज पुलिस कमिश्नर पद पर नियुक्त किया गया था. जोगिंदर कुमार साल 2016 में मई से अक्टूबर तक प्रयागराज पुलिस के कप्तान भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: संभल हिंसा केस में ASP अनुज चौधरी पर FIR का आदेश देने वाले CJM विभांशु का ट्रांसफर, यहां भेजे गए

 

 

    follow whatsapp