उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में उस वक्त मातम छा गया जब एक प्रेमी युगल ने समाज की रुकावटों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी, जबकि प्रेमी 19 साल का युवक था. दोनों ने दीपावली की शाम जंगल में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
दिवाली की खुशियां बदली मातम में
घटना रविवार शाम की है, जब पूरा गांव दीपावली मनाने की तैयारियों में जुटा था. इसी बीच आरती (29) और ललित (19) ने गांव के पास के जंगल में जाकर जहर खा लिया. स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को बचा नहीं पाए. दीपों का त्यौहार पलभर में शोक में बदल गया.
शादीशुदा थी प्रेमिका
मृतका आरती की शादी जगमोहन से हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं. गांव में ही रहने के दौरान उसका परिचय ललित नाम के युवक से हुआ जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया. दोनों का रिश्ता गांव में चर्चा का विषय बन गया था. समाज के विरोध के बीच 10 अक्टूबर को दोनों घर से फरार हो गए थे.
कोर्ट में दिया था बयान
मामले के उजागर होने पर आरती के पति ने किरतपुर थाने में ललित के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया और आरती के 164 के बयान कोर्ट में दर्ज कराए. कोर्ट में आरती ने अपने पति के साथ रहने की बात कही और वह घर लौट आई. लेकिन अलगाव की टीस दोनों के मन में गहराती चली गई.
“जीते जी नहीं मिल सके, मरकर जरूर मिलेंगे”
दीपावली के दिन जब गांव में लोग उत्सव की तैयारी में थे तब आरती और ललित ने जंगल में जाकर जहर खा लिया. बताया जा रहा है कि दोनों ने मरने से पहले कहा, “जीते जी नहीं मिल सके, मरकर जरूर मिलेंगे.” अस्पताल में पूछताछ के दौरान भी उन्होंने यही बात दोहराई, जिसके कुछ देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया.
पुलिस की जांच जारी
नजीबाबाद के सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि हुसैनपुर गांव के एक प्रेमी युगल द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी. दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया. बिजनौर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है. इस हादसे के बाद आरती के पति और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई हैं. गांव में हर कोई इस घटना से सदमे में है.
यह भी पढ़ें: यूपी में EV गाड़ियां खरीदने वालों को बड़ा फायदा, अब 2 साल तक जारी रहेगी ये स्कीम
ADVERTISEMENT
