सहारनपुर में प्रेमी सुनील की शादी में जब पहुंची प्रेमिका पूनम तो बारातियों ने पीट-पीटकर उसके कपड़े फाड़ डाले!

सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान के खटकाहेड़ी गांव में सुनील की शादी की रस्में चल रही थीं. लेकिन इस शादी की खबर जैसे ही सुनील की प्रेमिका को लगी वह बारात में पहुंच गई. इस दौरान शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया. आोरप है कि शादी के दौरान शुरू हुआ ये बवाल इतना बढ़ गया कि सुनील और बारात में मौजूद 40–50 लोगों ने मिलकर पूनम पर हमला कर दिया.

Girlfriend entry in her boyfriend marriage:सांकेतिक तस्वीर

राहुल कुमार

03 Dec 2025 (अपडेटेड: 03 Dec 2025, 10:21 AM)

follow google news

सहारनपुर जिले के खटकाहेड़ी गांव में 30 नवंबर के दिन सुनील नाम के लड़के की शादी की रस्में चल रही थीं. इस दौरान घराती और बराती सभी वहां मौजूद थे. लेकिन तभी अचानक शादी के मडंप में एक पूनम नाम की लड़की नें एंट्री ली जो खुद को सुनील की प्रेमिका बता रही थी. इससे शादी का खुशनुमा माहौल तनाव में बदल गया. लेकिन ये हंगामा यहीं नहीं थमा. आरोप है कि पीड़िता के आरोपों को सुनने के बाद सुनील और बारात में मौजूद 40-50 लोगों ने मिलकर उसपर हमला बोल दिया.  आरोप ये भी है कि पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए उसे अर्धनग्न कर दिया गया. फिलहाल इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी कार्रवाई शुरू कर दी है.  

यह भी पढ़ें...

शादी के बीच पहुंची प्रेमिका को बारातियों ने पीटा

सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान के खटकाहेड़ी गांव में सुनील की शादी की रस्में चल रही थीं. लेकिन इस शादी की खबर जैसे ही सुनील की प्रेमिका को लगी वह बारात में पहुंच गई. खुद को सुनील की प्रेमिका बताने वाली लड़की का नाम पूनम है. पूनम का आरोप है कि सुनील से उसका सालों से पुराना प्रेम-संबंध है और इसी संबंध में गंगोह थाने में मुकदमा भी विचाराधीन है. ऐसे में उसने शादी के मडंप में जाकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया और वहां मौजूद लोगों को सुनील की सच्चाई बताने लगी. इस दौरान शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया. आोरप है कि शादी के दौरान शुरू हुआ ये बवाल इतना बढ़ गया कि सुनील और बारात में मौजूद 40–50 लोगों ने मिलकर पूनम पर हमला कर दिया. आरोप है कि भीड़ ने पूनम को बेरहमी से पीटा और फिर से अर्धनग्न कर दिया. पूनम का आरोप है कि उसके ऊपर ये हमला जान लेने की नीयत से किया गया था.  इसी दौरान समाजसेवी सोनू शर्मा बीच बचाव के लिए पहुंचीं तो उन पर भी हमला हुआ.  समाजसेवी सोनू शर्मा सोनू की जेब से 16 हजार रुपये लूट लिए गए और मोबाइल छीन लिया गया. 

नहीं हो पाई सुनील की शादी

पीड़िता का आरोप है कि सुनील ने डॉ. अनुज, अंकित और मुकेश को फोन कर बुलाया और उनके इशारे पर पूरा हमला किया गया. रामपुर मनिहारान थाने में पूनम की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूनम और सोनू शर्मा का मेडिकल कराया गया है. जबकि शादी की रस्में फिलहाल रोक दी गई हैं. वहीं ग्रामीणों के बीच ये खबर चर्चा का विषय बनी हुई है. 

पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि 'थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शादी में पहुंची दूल्हे की प्रेमिका ने शादी रुकवाने का प्रयास किया. इस दौरान बारातियों ने उसके साथ मारपीट की. इस संबंध में पीड़िता ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: इस गड़बड़ी के बाद लखनऊ का लुलु हाइपर मार्केट कराया गया बंद! इन 7 प्रतिष्ठित मॉल का हाल जान रह जाएंगे दंग

 

    follow whatsapp