ससुराल से 6 महीने पहले गायब हुई दीपा तो उसकी मां बोली दहेज के लिए मार डाला! असली ट्विस्ट तब आया जब जिंदा पकड़ाई

Shravasti Dowry Murder Case Exposed: श्रावस्ती में दहेज हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जिस महिला को मृत मानकर ससुराल पर केस दर्ज हुआ था वह 6 महीने बाद पुणे में जीवित मिली है.

पंकज वर्मा

12 Jan 2026 (अपडेटेड: 12 Jan 2026, 12:48 PM)

follow google news

Shravasti Dowry Murder Case Exposed: श्रावस्ती में अगस्त 2025 में जब दीपा अपनी ससुराल से अचानक गायब हुई, तो किसी ने नहीं सोचा था कि जनवरी 2026 में पूरा केस ही पलट जाएगा. दीपा जब अपनी ससुराल से गायब हुई तो उसकी मां मायावती ने बेटी की खूब तलाश की. जब दीपा नहीं मिली तो मां ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या के आरोप लगा दिए. मायावती के आरोपों के बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट के आदेश पर मल्हीपुर थाने में पति हंसराज, ससुर परमेश्वर और सास के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. ससुराल पक्ष पर आरोप था कि उन्होंने दहेज के लिए दीपा को प्रताड़ित किया और फिर उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया. क्षेत्राधिकारी (सीओ) सतीश शर्मा को इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा सौंपा गया. उनकी जांच में जो बात सामने आई है वो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देगी. 

यह भी पढ़ें...

एक छोटी सी चूक और खुल गया पूरा खेल

कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए कितनी भी चालाकी क्यों न कर ली जाए लेकिन कोई एक ऐसा सुराग छूट जाता है जिसके पुलिस पकड़ लेती है. दीपा के केस में भी ऐसा हुआ. दीपा की सबसे बड़ी गलती उसका मोबाइल फोन बना. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस दीपा की हत्या का केस चल रहा है, उसका मोबाइल नंबर अचानक एक्टिव हो गया है. इसी साल जनवरी के महीने में ही पुलिस की सर्विलांस टीम ने जब लोकेशन ट्रेस की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. दीपा की लोकेशन श्रावस्ती से हजारों किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के पुणे में मिली.

इसके बाद थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को पुणे रवाना किया गया. वहां जो नजारा पुलिस को देखने को मिला उससे पूरा केस ही पलट गया. जिस दीपा को अब तक सब मृत मान रहे थे असल में वह जिंदा थी. पूछताछ में दीपा ने कबूल किया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर पुणे चली गई थी और वहां रह रही थी. 

ससुराल वालों ने ली राहत की सांस

पुलिस टीम अब दीपा को वापस श्रावस्ती लेकर आ रही है. उसे यहां अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. मजिस्ट्रेट के सामने होने वाले बयानों के बाद ही यह पता चल पाएगा की दीपा घर से क्यों भागी थी और इस मामले में अब क्या कार्रवाई होगी?

ये भी पढ़ें: बांदा की रागिनी 2 साल पहले हुई गायब, पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस भी करा दिया, अब यहां जिंदा मिली

 

    follow whatsapp