Video: 500 रुपये के लिए उफनती यमुना में कूदा बागपत का जुनैद, अब उसको लेकर क्या खबर आई?

बागपत के यमुना नदी क्षेत्र में 500 रुपये की शर्त में युवक ने अपनी जान दांव पर लगा दी. नदी पार करने के चक्कर में वह तेज बहाव में बह गया. युवक लापता है और दोस्त फरार हैं.

मनुदेव उपाध्याय

• 04:48 PM • 04 Sep 2025

follow google news

इंसानी जिंदगी बेशकीमती होती है लेकिन अक्सर लोग इसके साथ खिलवाड़ करते दिख जाते हैं. और कभी कभी तो अंजाम जानलेवा भी हो जाते हैं. बागपत के जुनैद के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है.  उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के निवाड़ा यमुना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जुनैद नाम के युवक ने महज 500 रुपये और पार्टी के लालच में अपनी जान जोखिम में डाल दी. हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने और भारी बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर थी, इसी बीच जुनैद के दोस्तों ने शर्त लगाई कि अगर कोई यमुना पार करता है, उसे 500 रुपये दिए जाएंगे. जुनैद शर्त पूरी करने के लिए नदी में कूद गया, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण वह बहता चला गया और अब उसका कोई सुराग नहीं है.

यह भी पढ़ें...

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से कई घंटों तक युवक की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. हैरानी की बात यह है कि जिस समूह ने जुनैद को नदी में कूदने के लिए उकसाया, वे सभी दोस्त फरार हो गए हैं और उनकी भी तलाश की जा रही है. 

जुनैद के नदी में कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. परिवार वालों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रभावी मदद नहीं कर रही, जबकि घंटे और दिन गुजर जाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चला. अब पूरे बागपत जिले की निगाहें इस मामले पर टिकी हैं. देखना होगा कि पुलिस कब तक जुनैद का सुराग लगाती है और आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार करती है.

नीचे दी गई वीडियो रिपोर्ट में देखें पूरी डिटेल स्टोरी, घटनाक्रम और वायरल हो रहा वीडियो.

यह भी पढ़ें: सिर्फ ठाकुर ही लिखें सिंह टाइटल, ओबीसी-दलित नहीं... बलिया में ये कैसा नया बवाल शुरू हो गया!

    follow whatsapp