पत्नी की हत्या करने के अगले दिन उन्नाव के राजेश ने खुद भी दी अपनी जान, दोनों के हैं 2 मासूम बेटे

UP News: यूपी के उन्नाव में 15 अक्टूबर के दिन राजेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद पति राजेश फरार हो गया. पुलिस मृतका के पति को खोज ही रही थी कि सामने आया कि राजेश ने खुद भी अपनी जान दे दी.

Unnao news

सूरज सिंह

17 Oct 2025 (अपडेटेड: 17 Oct 2025, 01:51 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्नी की ह्त्या कर फरार पति ने भी अपनी जान दे दी. आरोपी पति का शव जंगल में झाड़ियों के बीच लटका हुआ मिला. आरोप है कि दहेज को लेकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पत्नी को हथौड़े से वार करके, उसे मौत के घाट उतार डाला था.

राजेश लोधी ने पत्नी को मारा और फिर खुद मर गया

ये पूरा मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लालताखेड़ा गांव से सामने आया है. मृतक आरोपी की पहचान 32 वर्षीय राजेश लोधी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर की सुबह राजेश ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी की हत्या कर डाली.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद पुलिस को पत्नी की मौत की सुचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पति राजेश मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतिका के परिजनों ने गांव में हंगामा किया और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया.

पुलिस ने आरोपी पति, मृतका के सास-ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज का केस दर्ज कर लिया. मौके से पुलिस ने मृतका के ससुर को भी अरेस्ट कर लिया और मृतका के पति की तलाश में जुट गई. तभी पुलिस को जानकारी मिली की मृतका के पति राजेश ने भी अपनी जान दे दी. मृतका और मृतका पति-पत्नी के 2 मासूम बेटे भी हैं. ग्रामीणों में चर्चा है कि राजेश ने हत्या दहेज को लेकर नहीं की है. हत्या की वजह कुछ और है, क्योंकि उसने खुद भी अपनी जान दे दी.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर सीओ सदर दीपक यादव ने बताया, गंगाघाट पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका है. मृतक की पहचान राजेश लोधी के तौर पर हुई है. आरोप है कि 15 अक्टूबर के दिन राजेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp