बाराबंकी में कपड़ा व्यापारी नीरज जैन ने खुद को ही मार ली गोली, फिर पता चली इसके पीछे की कहानी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कपड़ा व्यापारी नीरज जैन की ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.

मृतक व्यापारी नीरज जैन

सैयद रेहान मुस्तफा

13 Oct 2025 (अपडेटेड: 13 Oct 2025, 04:57 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कपड़ा व्यापारी नीरज जैन की ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. मौके पर कोतवाली नगर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि  बताया जा रहा है कि नीरज का साड़ी का व्यापार था और वह आर्थिक तंगी व कर्ज से परेशान थे. जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.  

यह भी पढ़ें...

अचानक आई गोली चलने की आवाज

व्यापारी नीरज जैन मूल रूप से सरावगी मोहल्ले के रहने वाले थे. वह फिलहाल किराए के मकान में रह रहे थे. घटना के वक्त वह घर पर अकेले थे. अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो नीरज खून से लथपथ पड़े मिले. नीरज जैन मशहूर कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक पवन उर्फ डब्बू जैन के छोटे भाई थे.बताया जा रहा है कि नीरज आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान थे. इनका साड़ी का कारोबार था जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. 

सुसाइड नोट में ये सब लिखा

व्यापारी नीरज जैन के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है. इस नोट में उन्होंने अपने दोस्त और फैमिली से भूल चुक के लिए माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने अपने मौत के पीछे की वजह आर्थिक तंगी को बताया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है.

    follow whatsapp